गिरिडीह : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 09 सितंबर को गांडेय के ताराटाड़ फुटबॉल मैदान में आगमन प्रस्तावित है। इसी के निमित्त विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था संधारण, यातायात व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के मकसद से गुरुवार को समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपायुक्त ने बताया कि 09 सितंबर को हेमंत सोरेन आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, जिसे लेकर सारी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ व दुरुस्त किया जा रहा है। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर सभी विभाग अपनी तैयारी पहले से पूर्ण कर लें। साथ ही सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को गति के साथ करें, ताकि कार्यक्रम का सफल संचालन सुनिश्चित कराया जा सके। उन्होंने कार्यक्रम में आनेवाले मुख्य अतिथि के अलावा सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों और लाभुकों के बैठने की व्यवस्था के साथ ही उपायुक्त ने लाभुकों के बीच वितरित किए जानेवाली परिसंपत्तियों की जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के आगमन को लेकर जिले में यातायात व्यवस्था समेत अन्य आवश्यक तैयारियों को दुरुस्त रखेंगे। उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर विभिन्न कमिटी का गठन किया गया है.
सभी सरकारी योजनाओं से लाभुकों को लाभान्वित करना सरकार का मकसद : डीसी
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अभियान के तहत झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, जाति, आवास, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, किसान क्रिडेट कार्ड, आदि के साथ ज्यादा से ज्यादा राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक, पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, उप नगर आयुक्त, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, डीपीएम, JSLPS, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा तथा सभी कार्यालय प्रधान एवं संबंधित अधिकारी व कर्मी तथा पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।