23.1 C
Ranchi
Thursday, November 21, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsDumriगिरिडीह डीसी ने पोषण अभियान को लेकर पोषण जागरूकता रथ को हरी...

गिरिडीह डीसी ने पोषण अभियान को लेकर पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गिरिडीह : राष्ट्रीय पोषण माह 2024 को लेकर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर से तीन पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह पोषण रथ जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों, प्रखंडों का परिभ्रमण कर लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करने का काम करेगी। पोषण अभियान के तहत 01 सितंबर से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि “इस वर्ष पोषण माह का थीम अनिमिया नियंत्रण, वृद्धि निगरानी, ऊपरी आहार, पोषण भी पढ़ाई भी एवं बेहतर शासन के लिए तकनीक का वृहत उपयोग करना है।” विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये कैलेंडर के अनुसार पूरे माह आंगनबाड़ी केन्द्र, परियोजना स्तर एवं जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

कई अधिकारी भी शामिल थे

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप ने बताया कि 1 से 4 सितम्बर एवं 25 से 28 सितम्बर तक समग्र पोषण और पोषण भी पढ़ाई भी, 5 से 7 सितम्बर एवं 16 से 20 सितम्बर तक एनीमिया से मुक्ति, 9 से 10 एवं 21 से 23 सितम्बर तक बेहत्तर शासन के लिए तकनीक का वृहत उपयोग, 11 से 14 सितम्बर एवं 21 से 23 सितम्बर तक ऊपरी आहार, 15 से 21 सितम्बर तक वृद्धि निगरानी सप्ताह, 18 सितम्बर को पोषण भी पढ़ाई भी, 16 से 20 सितम्बर तक एनीमिया, 23 से 24 सितम्बर तक पर्यावरण संरक्षण, 29-30 सितम्बर को समापन समारोह का आयोजन किया जाना है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, समाज कल्याण के अधिकारी और कर्मी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments