23.1 C
Ranchi
Tuesday, September 17, 2024
Advertisement
HomeUncategorizedसुनील कुमार सिन्हा मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

सुनील कुमार सिन्हा मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

सांसद मनीष जायसवाल ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर किया सम्मानित

स्व०सुनील सिन्हा की धर्मपत्नी संगीता सिन्हा ने कार्यक्रम का किया विधिवत उद्घाटन

छह सितंबर को स्व०सुनील सिन्हा के अवतरण दिवस के अवसर पर निरंतर कार्यक्रम का होगा आयोजन

हज़ारीबाग भाजपा के दिग्गज नेता व प्रसिद्ध समाजसेवी धर्म प्रेमी रहे सुनील सिन्हा के पुत्र सुदीप्त सफल सिन्हा ने तीन दिवसीय सुनील कुमार सिन्हा मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट का लगातार दूसरे साल आयोजन किया।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन स्व०सुनील सिन्हा की धर्मपत्नी संगीता सिन्हा ने डी भी सी हज़ारीबाग में बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन दीप प्रज्वलन कर व स्व०सिन्हा के चित्र पर माल्यार्पण कर विधिवत उद्घाटन किया।वही कर्जन ग्राउंड पुराना बस स्टैंड स्थित बैडमिंटन कोट स्टेडियम में भी खेल का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि के रूप में सांसद मनीष जायसवाल शामिल हुए।श्री जायसवाल ने स्व०सुनील सिन्हा को याद करते हुए कहा कि सुनील सिन्हा मेरे बड़े भाई की तरह थे।उनकी कमी हमेशा हम सबको खलती रहेगी उनके स्मृति शेष में बैडमिंटन टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया।श्री जायसवाल ने कहा कि आज हजारीबाग के युवाओं में खेल के प्रति काफी रुचि बढ़ रही है।इस तरह का आयोजन निरंतर होते रहने से बच्चों एवं खास कर युवा वर्ग के लोगों में शारीरिक,बौद्धिक उत्साह का महौल बना रहता है।वही सुनील सिन्हा की धर्म पत्नी संगीता सिन्हा ने नम आंखों से अपने पति को याद करते हुए अपने संबोधन में कहा कि मेरे पति एक अच्छे समाज सेवी के साथ साथ धर्म प्रेमी भी थे।संगीता सिन्हा ने कहा कि आज जो भी कुछ है सब कुछ उन्ही का किया हुआ है।आज उनके अधूरे कार्यो को मेरे दोनों बच्चे संगीत सुनील सिन्हा एवं सुदीप्त सफल आगे बढ़ाने का पूरा प्रयास कर रहे है।विशिष्ट अतिथि के रूप में हज़ारीबाग बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव वाई जग्गी,डी०ए०भी स्कूल के पूर्व प्राचार्य अशोक श्रीवास्तव,मंजीत सिंह कालरा,भैय्या अभिमन्यु, भैय्या संजय,योगेश कुमार,शामिल हुए।
संगीता सिन्हा ने सांसद मनीष जायसवाल को मोमेंटो व बिनय प्रसाद बीनू ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।कार्यक्रम के पूर्व स्व०सिन्हा के स्मृति शेष में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई।मुख्यातिथि ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी,टी शर्ट,मेडल देकर पुरूस्कृत किया।वहीं मेन्स डबल विनर में अमित रंजन,स्वपनिल नायक,रनर अप में अक्षय शिवम,मेंस सिंगल में विनर अबु रेयान,रनर जसमीत सिंह कालरा,वेटरेन में विनर अमित रंजन,एन०टी०पी०सी एजीएम प्रशांत कुमार,रनर अप वाई जग्गी,राजेश अग्रवाल,वीमेंश डबल्स विनर रूपांशु कुमारी,अवनी खंडेलवाल,रनर अनन्या गिरी,जोया नाज,वीमेंश सिंगल विनर अनन्या गिरी,रनर अप अपराजिता,बॉयज उन्ननिश डबल्स विनर विवेक राज,एमडी शाहनवाज,रनर अदनान अहमद,उत्तम कुमार,बॉयज उन्नीस सिंगल अबु रियान,रनर स्वप्निल नायक,अंडर फिफ्टीन डबल विनर ईशान शाहा,अदृत मल्लिक,रनर श्री हित एल पल्ली,आरव अंजन,बॉयज अंडर फिफ्टीन सिंगल्स विनर ईशान शाहा,रनर अदृत मल्लिक,अंडर इलेवन गर्ल्स विनर आराध्या तिवारी,रनर अर्बिका सिन्हा,थर्ड पोजीशन अदविदा सिंह,ओवर आल चैंपियन अमित रंजन,स्वप्निल नायक,अबू रेयान रहे।वही एक सौ अस्सी खिलाड़ियों ने बैडमिंटन खेल में भाग लिया।कोच रियाज,तबरेज,अभिषेक सिन्हा को सम्मानित किया गया।वहीं बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव वाई जग्गी ने संबोधित करते हुए कहा कि अगले साल से सुनील कुमार सिन्हा मेमोरियल बैडमिंटन नेशनल ट्रायल अंडर सेवेनटीन,अंडर उन्नीस मेंस हजारीबाग में भव्य तरीके से स्व०सुनील सिन्हा के जन्मदिन छह सितंबर के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष को आयोजित किया जाएगा।

News Desk

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments