21.5 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsRanchiलापुंग में एस्ट्रो टर्फ़ स्टेडियम से हॉकी की नयी प्रतिभा सामने आयेगी...

लापुंग में एस्ट्रो टर्फ़ स्टेडियम से हॉकी की नयी प्रतिभा सामने आयेगी : शिल्पी नेहा तिर्की

रांची : मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि लापुंग प्रखण्ड के ग्राम महुंगांव में एस्ट्रो टर्फ़ स्टेडियम के निर्माण से न केवल लापुंग प्रखण्ड बल्कि सम्पूर्ण मांडर विधानसभा क्षेत्र में हॉकी की नयी प्रतिभा सामने आयेगी. मांडर विधानसभा क्षेत्र के सभी पांच प्रखण्डों में वैसी हज़ारों खेल प्रतिभाएं हैं, जो न केवल झारखण्ड बल्कि पूरे देश का नाम रौशन करने की क्षमता रखती है.

4 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से बनेगा स्टेडियम

मंगलवार को मांडर विधानसभा क्षेत्र के लापुंग प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम महुंगांव में 4 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से बननेवाले एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम का शिलान्यास करते हुए श्रीमती तिर्की ने कहा कि वे राजधानी रांची के इस दूसरे एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम के लिये मुख्यमंत्री और खेल मंत्री का आभार व्यक्त करती हैं, क्योंकि यह स्टेडियम उनकी दूरदर्शिता का साक्षात प्रमाण है. शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर विभाग के कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, विधायक प्रतिनिधि के साथ ही कांग्रेस पार्टी के अनेक पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के अलावा ग्रामीणों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments