विनोबा भावे विश्वविद्यालय का 33 वा स्थापना दिवस 17 सितंबर 2024 को समारोह पूर्वक मनाया जाएगा । इस संबंध में एक उच्च स्तरीय समिति एवं ढेर सारे उप समितियों का आज गठन कर दिया गया। इस संबंध में एक कोर कमेटी का गठन किया गया है जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति, वित्त परामर्शी, सभी संकाय अध्यक्ष, कुलानुशासक, सीसीडीसी, कुलसचिव, वित्त पदाधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक, विकास पदाधिकारी, जन सूचना पदाधिकारी, चांसलर पोर्टल के नोडल पदाधिकारी, आइक्यूएसी के निदेशक एवं समन्वयक, स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं सचिव, खेल निदेशक तथा शिक्षकेत्तर संघ के अध्यक्ष एवं सचिव को शामिल किया गया है। कोर कमेटी को सहयोग करने के लिए 18 उप समितियों का गठन किया गया है।
खास बात यह है कि इसमें एक समिति अवकाश प्राप्त शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर साथियों के लिए बनाया गया है। इससे यह स्थापित होता है कि विश्वविद्यालय अपने अवकाश प्राप्त साथियों के प्रति कितनी संजीदगी के साथ कार्य करना चाहती है। इस संबंध में एक अधिसूचना आज कुलसचिव के हस्ताक्षर से जारी कर दिया गया। बताया गया है की 12 सितंबर अपराह्न 2:00 बजे से पूर्ण समिति की एक बैठक आर्यभट्ट सभागार में आयोजित की जाएगी। उक्त बैठक में सभी समिति के संयोजक एवं सदस्य भाग लेंगे।
News – Vijay Chaudhary.