29.1 C
Ranchi
Thursday, October 3, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaकौशल उन्नयन प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कौशल उन्नयन प्रशिक्षण दिया जाएगा।

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित बसिया – कामडारा और पालकोट प्रखंड के विश्वकर्मा को मिलेगा:- कौशल उन्नयन प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर विकास उद्यम बोर्ड द्वारा बसिया ब्रास कारीगरों का हॉट मेटल डोकरा के क्षेत्र में / पालकोट प्रखंड के टाँगरिया ग्राम में म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट मंदार कला / कामदारा SFURTI क्लस्टर उद्योगिनी में लाह बेंगल प्रशिक्षण का शुभारंभ विश्वकर्मा के अवसर पर किया गया किया गया | जिला उद्यमी समन्वयक द्वारा बताया गया मुख्यमंत्री लघु कुटीर एवं जिला प्रशासन की नई पहल के तहत जिले में हर प्रकार के कारीगरों को आए उत्पादन बढ़ाने हेतु टूल्कित / प्रशिक्षण/ कौशल यूनियन / CFC निर्माण जैसे कार्य किया जा रहे हैं बसिया रामजरी में सीएफसी का निर्माण अंतिम रूप में है अगले 7 से 10 दिनों में जिला प्रशासन के निर्देश पर सीएफसी/ सुरक्षा उपकरण जैसे सुविधा कारीगरों उपलब्ध कराया जाएगा
रॉ मटेरियल की उपलब्धता को देखते हुए इकोसिस्टम भी बनाया जा रहा है जिसमें बास की खेती को प्राथमिकता देते हुए बास की खेती भी कराई जा रही है मुख्यमंत्री लघु कुटीर के द्वारा जिले में अब तक आठ हजार विश्वकर्माओं का निबंध प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत किया गया है | प्रथम चरण में लगभग जिले के समस्त बास कारीगरों 1200/ माटी शिल्पकार250 / ब्रास कारीगरों130 का पूर्ण किया जा चुका है | निबंध होने के पश्चात कारीगरों को मुख्यमंत्री लघु कुटीर योजना के तहत प्रशिक्षण/ उत्पादन सेंटर बनते हुए कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा….,
कारीगरों का निबंधन प्रत्येक पंचायत के पंचायत भवन में Vle के माध्यम से कराया जा रहा है
1 Carpenter, 2. नाव बनानेवाले, 3. अस्त्र बनानेवाले, 4. लोहार, 5. ताला बनानेवाले, 6. हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, 7.सुनार, 8. कुम्हार, 9. मूर्तिकार, 10. मोची,11. राज मिस्त्री, 12. डालिया, चटाई, झाड़ू बनाने, 13. पारंपरिक गुड़िया और खिलौनों बनाने वाले, 14. नाई,15. मालाकार, 16. धोबी, 17.दर्जी, 18. मछली का जाल बनाने वाले

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने हेतु अपने नजदीकी CSC / प्रज्ञा केंद्र/ जाए!
पीएम विश्वकर्म योजना के लाभ-
विश्वकर्मा पहचान पत्र
विश्वकर्मा प्रमाण पत्र
₹15000 की टूल्स किट राशि डीबीटी के माध्यम से खाता पर पाए!
₹100000 लाख का क्रेडिट लिंकज मात्र 5% की ब्याज दर पर!
डिजिटल ट्रांजेक्शन करने पर ₹100 प्रतिमाह
फोटो संख्या 01
फोटो संख्या 02
दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी संग झारखंड के बीजेपी सांसदों की बैठक में शामिल हुए हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल
—–
रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर के कार्यक्रम से उनके द्वारा हजारीबाग रेलवे स्टेशन को दिए
कोचिंग काम्प्लेक्स के शिलान्यास के अवसर पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल इस ऐतिहासिक पल का हजारीबाग रेलवे स्टेशन में रहकर साक्षी बनें तत्पश्चात देर शाम को राजधानी रांची स्थित बिरसा मुंडा अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा से पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर उन्हें भगवान बिरसा मुंडा की धरती से विदा किया और पुनः सोमवार को अहले सुबह दिल्ली पंहुचकर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ झारखंड के बीजेपी सांसदों की विशेष बैठक में सम्मिलित हुए ।
विभावि के 33 वां स्थापना दिवस आज

राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार का आगमन पूर्वाह्न 10 : 45 बजे

हजारीबाग ।

विनोबा भावे विद्यालय के 33 वें स्थापना दिवस समारोह को लेकर औपचारिक तैयारी पूरी कर ली गयी है। उक्त समारोह 17 सितंबर को मुख्यालय परिसर एवं स्वामी विवेकानंद सभागार में संपन्न होगा। कार्यक्रम में राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। उनका आगमन परिसर में पूर्वाह्न 10 : 45 बजे होगा। यह विवि के लिए एतिहासिक और यादगार क्षण होंगा। इस संबंध में गत शनिवार को विज्ञान भवन के आर्यभट्ट सभागार में कुलपति सुमन कैथरीन किसपोट्टा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई । जिसमें उक्त आयोजन को सफल बनाने पर जोर देते हुए दायित्व सौंपा गया था।

विश्वविद्यालय ने कुलाधिपति के आगमन को बहुत ही गंभीरता से लिया है। संतोष कुमार गंगवार जी पहली बा…
गुमला जिला अंतर्गत स्थित सिसई पुसो थाना क्षेत्र के बर्री कोयल नदी किनारे से पुसो थाना पुलिस ने सोमवार को ग्रामीणों की सूचना पर एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है.मृतक की उम्र 40 से 45 वर्ष होगी.वह पीली,काली व सफेद रंग का पट्टीदार टीशर्ट व जांघिया पहने हुए हैं.शरीर मे कोई चोट का निशान नहीं होने से कोयल नदी पार करने के दौरान डूबने से उसकी मौत होने का आशंका जताई जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह ग्रामीण खेतों की मेढ़ देखने गए थे इस बीच उन्हें नदी किनारे एक शव को तैरते देख पुलिस को सूचना दिया था,लोगो का कहना है कि तीन दिनों से हो रही बारिश से नदी का जल स्तर बढ़ा हुआ है,नदी पार करने के दौरान तेज धार में बहने से उसकी मौत होने की बात कही जा रही है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया.थानेदार राकेश तिर्की ने कहा कि अज्ञात शव …
सड़क दुघर्टना में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल।

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित बसिया-मुख्यालय के दक्षिण कोयल नदी पुल में सोमवार देर शाम लगभग 6 बजे एक कॉन्टेनर ट्रक ने सामने से आ रखे एक ऑटो को जोरदार ठोंकर मारते हुए फरार हो गया। इस दुर्घटना में ऑटो चालक बसिया निवासी 45 वर्षीय रमेश टोप्पो गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद राहगीरों की मदद से उसे इलाज के लिए रेफरल बसिया लाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार रमेश अपने ऑटो से पालकोट गया था जहां से लौटने के क्रम में बसिया कोयल नदी पुल में दुर्घटना हो गई. मिली जानकारी के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी की ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हालांकि ऑटो चालक की किस्मत अच्छी थी कि उसे सिर्फ हल्की चोट लगी।
श्री राम भक्त , राम जन्मभूमि अयोध्या रवाना।

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित सिसई प्रखंड के विभिन्न गांव से सोमवार को 43 राम भक्त राम जन्मभूमि अयोध्या दर्शन सहित अन्य तीर्थ स्थल भृमण के लिए छह दिवसीय तीर्थ यात्रा पर टुक-टुक यात्री बस से रवाना हुए. इस दौरान भक्तों ने बताया कि छह दिवसीय तीर्थ यात्रा के दौरान अयोध्या,बनारस, चित्रकूट, प्रयाग राज, विंध्याचल होते हुए 21 सितंबर को सिसई वापस लौटेंगे.तीर्थ यात्रियों में कृष्णा देवी, उषा देवी,यशोदा देवी, कलावती कुमारी, विनिता देवी, गुड़िया देवी, गंगोत्री देवी, सीता देवी, आभा देवी, सारो कुमारी, बसंती देवी, खुशबू सोनी, प्रमीला देवी, सोनम देवी, सीमा देवी, फुलो देवी, मीना देवी, राजमुनी देवी, अमित दुबे, अरुण बड़ाईक, मुरारी ताम्रकार, विष्णु हजाम, दुर्गा साहु, गुलाब चन्द साहु, अजय जायसवाल, सहित कुल 43 महिला एवं पुरुष शामिल हैं.
भारी बारिश में घर ध्वस्त।

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित घाघरा प्रखंड के टांगर शिकवार गांव में भारी बारिश के कारण 55 वर्षीय अनु देवी का घर पूरी तरह से भरभरा कर जमीन दोज हो गया। घर गिर जाने से पूरे परिवार के सामने आफत आ खड़ी हुई है। इस संबंध में अनु देवी ने बताया कि भारी बारिश के कारण उसका घर गिर गया है। घर में उसका बेटा बहू के अलावा चार पोता पोती रहते है रहने के लिए उनके पास अब घर नहीं बचा, दूसरे के घर में आश्रय लेकर रह रहे हैं। अनु ने प्रखंड प्रशासन से सहयोग मांगते हुए कहा कि प्रशासन के द्वारा उसको घर मुहैया कराया जाय ताकि उसे अपना आशियाना मिल सके। घर गिर जाने के कारण अनु के पास रखे खाद्यान्न भी नष्ट हो गए जिसके कारण उसके पास खाने के लिए अनाज भी नहीं है। वही प्रखंड क्षेत्र के सारंगों पंचायत स्थित नाथपुर गांव के संतोष प्रजापति का भी घर गिर गया है। संतोष …
गुमला जिला अंतर्गत स्थित जिले के विभिन्न प्रखंडों और सुदूरग्रामीण क्षेत्रों में तीन से हो रही लगातार बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है लोग अपने अपने घरों में दुबके हुए हैं लगातार बारिश होने के कारण नदी कुआं तालाबों में पानी का जलस्तर बढ़ गया वहीं खेतों में पानी भर गया है पानी की वजह से गाय,बैल और बकरी आदि के चराने को लेकर किसान काफी परेशान हैं वहीं किसान धान खेती के लिए पानी को लेकर खुश हैं
सुकरी और कुकुरभुका नदी के क्षतिग्रस्त पुलिया के मरम्मत की मांग, डीसी को आवेदन पत्र सौंपा

गुमला – गुमला प्रखंड क्षेत्र के घटगांव पंचायत अंतर्गत सुकरी और कुकुरभुका नदी में पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया है। इस संबंध में समाजसेवी घनश्याम दास गोस्वामी ने उपायुक्त गुमला को पत्र देकर सुकरी और कुकुर भूका नदी के पुलिया के मरम्मत करने की मांग की गई हैं,। समाज सेवी घनश्याम दास गोस्वामी ने बताया कि भारी बारिश के कारण पुलिया टूटने के कगार पर आ गई है कभी भी तेज बारिश से पुलिया ध्वस्त हो सकती है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द पुलिया की मरम्मत नहीं होती है तो आम ग्रामीणों के सहयोग से पुलिया पर ही बैठकर अनशन शुरू कर दिया जाएगा।
बाइक सवार दो सगे भाई को बॉक्साइट ट्रक ने मारा टक्कर दोनों हुए घायल

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित बिशुनपुर थाना क्षेत्र के डीपा बगीचा के समीप घाघरा थाना क्षेत्र के तुंजो गांव निवासी राजेंद्र लोहरा 25 वर्ष एवं भाई सुरेश लोहार 23 वर्ष को सोमवार शाम बिशुनपुर थाना क्षेत्र के डीपा बगीचा के समीप एक अज्ञात बॉक्साइट ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया जिससे सुरेश लोहार का दाहिना पैर टूट गया वहीं राजेंद्र लोहार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना उपरांत रास्ते से गुजर रहे उप प्रमुख चंदन सिंह ने घायलों को देख पुलिस को सूचना दी साथ ही 108 एम्बुलेंस को सूचित कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर भेजा। जहां प्राथमिक उपचार उपरांत चिकित्सकों ने उक्त दोनों गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर गुमला रेफर कर दिया। घटना के संबंध में राजेंद्र ने बताया कि मैं और मेरे…
नदी में डुबने से हुई मौत

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित पालकोट थाना के नाथपुर पंचायत के अंतर्गत तिलैडीह गांव निवासी 50 वर्षीए सेरनिस टोप्पो तोरपा नदी में डुबने से हुआ मौत. जानकारी के अनुसार सेरनिस अपने गांव से रविवार को सुबह करमा पर्व मनाने मोरेंग गांव गया था. मोरेंग गांव से शाम को लौटने के दौरान तोरपा नदी में अधिक पानी होने के कारण नदी में बह गया और मौत हो गया. दूसरे दिन सोमवार को सवना टोली गांव के लोग देखे और नाथपुर पंचायत के मुखिया नेल्सन सोरेंग को सुचना दिया. इधर मुखिया सवना टोली गांव जाकर नदी में शव को देखा और मृतक के परिवार वालों को सुचना देते हुए पालकोट पुलिस को भी खबर किया. पालकोट पुलिस तोरपा नदी सावना टोली गांव पहुंचकर कर शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा तैयार करते हुए शव को पोषट माडम के लिए गुमला भेज दिया.

 

News – गनपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments