26.1 C
Ranchi
Saturday, May 24, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaगुमला: संदेहास्पद हालात में होटल संचालक का शव मिला, पुलिस ने शुरू...

गुमला: संदेहास्पद हालात में होटल संचालक का शव मिला, पुलिस ने शुरू की गहन जांच

गुमला, 24 मई 2025 — गुमला जिले के भरनों मिशन चौक के पास स्थित एक बंद कमरे से होटल संचालक गंदुर उरांव का सड़ी-गली हालत में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गंदुर उरांव बीते एक सप्ताह से लापता था और उसका ढाबा भी बंद पड़ा था। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है।

क्या है पूरा मामला?
मूल रूप से गुलाईची गढ़ा टोली निवासी गंदुर उरांव भरनों मिशन चौक पर स्थित एक कमरे में रहकर छोटा सा ढाबा चलाते थे। वह अपने दामाद के मकान के दूसरे हिस्से में रहते थे और अकेले ही दिनचर्या बिताते थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, वह शराब का आदी था और बीते एक सप्ताह से उसका होटल और कमरा दोनों बंद थे।

शुक्रवार को उस इलाके में तेज दुर्गंध फैलने लगी, जिससे आसपास के लोग परेशान हो उठे। शक के आधार पर जब दामाद ने कमरे का दरवाज़ा तोड़ा, तो भीतर का दृश्य चौंकाने वाला था—गंदुर उरांव बेड के नीचे मृत अवस्था में पड़े मिले। शव पूरी तरह सड़ चुका था, जिससे दुर्गंध उठ रही थी।

पुलिस ने संभाला मोर्चा
भरनों थाना पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है, और सभी कोणों से गहराई से जांच की जा रही है।

क्या आत्महत्या, बीमारी या कुछ और?
फिलहाल मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है। हालांकि, गंदुर उरांव के अकेलेपन और शराब की लत को देखते हुए प्रारंभिक तौर पर मौत को स्वाभाविक या शराबजनित भी माना जा रहा है। लेकिन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों पर से पर्दा उठ सकेगा।

स्थानीय लोगों में दहशत
अचानक इस तरह शव मिलने से इलाके में भय और अफवाहों का माहौल है। पुलिस ने लोगों से संयम बरतने और किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना से बचने की अपील की है।

पुलिस कर रही हर पहलू से जांच
भरनों थाना प्रभारी ने कहा, “हम घटना की हर एंगल से जांच कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आसपास के लोगों के बयान के आधार पर ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।”

न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments