हजारीबाग: जेएसएससी सीजीएल प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के लिए हजारीबाग में 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. शनिवार और रविवार को परीक्षा होनी है. जहां एक ओर जिला प्रशासन परीक्षा को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है तो दूसरी ओर हजारीबाग में अत्यधिक संख्या में छात्रों की आने की संभावना जताई जा रही है .इसे देखते हुए भाजपा नेता अमित सिन्हा ने छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क रहने की व्यवस्था नीलांबर पीतांबर चौक स्थित स्नो वैली शादी घर में किया है जहां परिक्षार्थी रात्रि विश्राम कर सकते हैं। जेएसएससी सीजीएल प्रतियोगिता शनिवार और रविवार को आयोजित की जा रही है.हजारीबाग में लगभग 26 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए विभिन्न जिलों से पहुंचेंगे. छात्र-छात्राओं को परेशानी ना हो इसे देखते हुए भाजपा नेता अमित सिन्हा ने निशुल्क छात्र छात्रों की रहने की व्यवस्था की है .अभ्यर्थी को अपना सिर्फ एडमिट कार्ड दिखाना होगा और उसे रात्रि विश्राम की व्यवस्था दी जाएगी. अमित सिन्हा ने नीलांबर पीतांबर चौक के निकट स्थित स्नो वैली शादी घर में व्यवस्था की है. उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में उन्होंने भी कष्ट झेला है.परीक्षा देने के लिए बाहर जाने के समय रहने के लिए काफी परेशानी होती थी. उस परेशानी से भली भांति परिचित हैं.किसे देखते हुए छात्र-छात्राओं के लिए व्यवस्था की जा रही है। जिसके लिए उन्होंने एक नंबर भी जारी किया है 9470515415,7978570043 जिसपे छात्र संपर्क कर सकते हैं।
News – Vijay Chaudhary