गुमला : – आगामी चुनाव के मद्देनजर जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आज समाहरणालय परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के द्वारा 03 ईवीएम मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
EVM एवं VVPAT मशीन डेमोंस्ट्रेशन वैन के माध्यम से आगामी चुनाव के दौरान ईवीएम मशीन के उपयोग की जानकारी दी जाएगी. जागरुकता वाहन के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्र अंतर्गत घूम घूम कर EVM VVPAT तथा निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी देने का कार्य किया जाएगा.
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान की प्रक्रिया के संबंध में सभी जानकारियां मतदाताओं के पास अवश्य होनी चाहिए. इसी उद्देश्य से 03 ईवीएम मोबाइल डिमोंस्ट्रेशन वैन को रवाना किया गया है. डिमोंस्ट्रेशन वैन द्वारा मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया, ईवीएम व वीवीपैट से संबंधित जानकारी दी जाएगी.
जागरुकता रथ जिला अंतर्गत विभिन्न गांव-गांव में घूम कर लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करने के साथ-साथ ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के बारे में सभी को विस्तृत जानकारी देगा कि कैसे ईवीएम व वीवीपैट मशीन कार्य करता है.
उक्त मोबाइल डिमॉन्सट्रेशन वैन निर्वाचन की घोषणा तक स्थैतिक रूप से संचालित रहेगा.सुरक्षा के दृष्टिकोण से ईवीएम मोबाइल डिमोंस्ट्रेशन वैन के साथ दण्डाधिकारियों व पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है.
मौके पर अपर समाहर्ता, एसडीओ सदर, एसडीओ बसिया, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी,निर्वाचन कार्यालय के कर्मी आदि उपस्थित थे।
News – Ganjpat lal Chaurasia