25.1 C
Ranchi
Saturday, September 21, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaJGGLCCE-2023 की परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक...

JGGLCCE-2023 की परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से परीक्षा केंद्रों का किया गया निरीक्षण

गुमला : – झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निर्धारित परीक्षा 2023 के सफल आयोजन एवं विधि व्यवस्था की तैयारीयों की समीक्षा हेतु आज शुक्रवार को गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं गुमला जिला पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधिक्षक द्वारा भरनो स्थित राजकीयकृत +2 उच्च विद्यालय, भरनो गुमला , संत तुलसीदास +2 उच्च विद्यालय सिसई, गुमला, माघी बालिका उच्च विद्यालय, सिसई गुमला, संत इग्नासियुस उच्च विद्यालय, गुमला, डॉन बास्को स्कूल, गुमला, कार्तिक उरांव महाविद्यालय, गुमला, उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय गुमला, संत पैत्रिक उच्च विद्यालय, गुमला, संत अन्ना उच्च विद्यालय दाउदनगर पुग्गू गुमला, सहित विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया एवं वहां की अंतिम तैयारियों जा जायजा लिया गया। नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति अपर समाहर्ता गुमला द्वारा सभी विद्यालयों अंतर्गत परीक्षा के दृष्टिकोण से उपलब्ध व्यवस्थाओं की जांच की गई। उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि परीक्षा केंद्रों के अंदर अभियार्थियों सहित किसी भी व्यक्ति को मोबाइल फोन एवं अन्य गैजेट लेकर जाने की अनुमति नहीं है। उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा की तैयारियों के निमित किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी एवं अधिकारियों को सतर्कता पूर्वक तरीके से अपने दायित्वों का निर्वहन करना है। परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त द्वारा सभी विधि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, सभी कमरों का निरीक्षण किया गया एवं वहां की व्यवस्थाओं को देखा गया। सभी परिक्षा केंद्रों के अंर्तगत कक्षाओं में CCTV कैमरा के अधिस्ठापन जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए गए।वहीं उपायुक्त द्वारा परीक्षा केंद्रों अंर्तगत साफ सफाई, पेयजल की सुविधा, शौचालय की व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, फर्स्ट एड बॉक्स, बायो मैट्रिक सहित अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं की अद्यतन स्थिति का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया एवं पुलिस कर्मियों को परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के दिन पूर्वाह्न 5 बजे से पूर्व तैनात रहने का निर्देश दिया गया एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों अंतर्गत कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्रों के अंदर जैमर लगाएं जाएंगे मोबाइल नेटवर्क की सुविधा बाधित रखी जाएगी। शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा के सफल आयोजन हेतु उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को सजगता से अपनी ड्यूटी निभाने की बात कही। इस दौरान कई परीक्षा केंद्रों अंतर्गत प्रतिनियुक्त शिक्षकों से भी उन्होंने मुलाकात की एवं परीक्षा दिवस के दिन उनके दायित्वों से उन्हें अवगत करवाया गया। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा अन्य कई आवश्यक निर्देश दिए गए।

इस दौरान मुख्य रूप से संबंधित परीक्षा केंद्रों में प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी,गशती दंडाधिकारी, परीक्षा ऑब्जर्वर,जोनल दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी एवं संबंधित पुलिस पदाधिकारी तथा सभी केंद्रा अधीक्षक एवं वीक्षक मौजूद रहें।

News – Ganjpat lal Chaurasia

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments