गुमला – झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आगामी 21 सितंबर (शनिवार) व 22 सितंबर (रविवार) 2024 को आयोजित होनेवाली परीक्षा झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023
(JGGLCCE-2023) को लेकर आज शुक्रवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ परीक्षा की अंतिम तैयारियों की समीक्षा हेतु समाहरणालय स्थित समभागर में बैठक का आयोजन किया गया।
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के सफल संचालन एवं आयोजन तथा विधि व्यवस्था संद्नार्थ पुनः ज्वाइंट ऑर्डर की ब्रीफिंग की गई उक्त बैठक में निर्धारित परीक्षा की तैयारीयों के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश से अवगत कराया गया।
बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, एसडीओ सदर, एसडीओ चैनपुर, एसडीओ बसिया, सभी प्रतिनियुक्त स्टेटिक/गश्ती दंडाधिकारी/ परीक्षा ऑब्जर्वर एवं जोनल दंडाधिकारी /नोडल पदाधिकारी एवम जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें।
News – Ganjpat Lal Chaurasia