23.1 C
Ranchi
Thursday, November 21, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaमहिला क्रिकेट में चमक बिखेरती प्रेरणा शाखा, झुमरी तिलैया की टीम ने...

महिला क्रिकेट में चमक बिखेरती प्रेरणा शाखा, झुमरी तिलैया की टीम ने दिखाया दम

झुमरी तिलैया: महिला सशक्तिकरण और खेल प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से रांची समर्पण शाखा द्वारा आयोजित महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रेरणा शाखा, झुमरी तिलैया ने शानदार प्रदर्शन किया। इस टूर्नामेंट में रामगढ़ की चेतना शाखा, रांची की साउथ शाखा और समर्पण शाखा की टीमों ने भी हिस्सा लिया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को क्रिकेट में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देना था।

प्रेरणा शाखा झुमरी तिलैया की टीम ने दिखाया आत्मविश्वास

झुमरी तिलैया से प्रेरणा शाखा की टीम का नेतृत्व श्रेया केडिया ने किया। टीम में सारिका लड्डा, नेहा हिसारिया, शीतल पोद्दार, प्रीति केडिया, नेहा जैन और मीना हिसारिया जैसे खिलाड़ी शामिल थीं। टीम की कप्तान श्रेया केडिया ने बताया कि पहले हमें क्रिकेट की तकनीकी जानकारी नहीं थी, लेकिन 4-5 दिन के अभ्यास के बाद आत्मविश्वास बढ़ा। ऐसे आयोजन से महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मौका मिलता है।
सारिका लड्डा और शीतल पोद्दार ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नई पहल है। उन्होंने कहा कि बल्ला पकड़ने से लेकर मैदान पर प्रदर्शन करने तक का अनुभव बहुत प्रेरणादायक रहा। यह आयोजन महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का प्रयास है।

प्रेरणा शाखा के अन्य सामाजिक प्रयास

प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्डा और सचिव शीतल पोद्दार ने बताया कि शाखा महिलाओं और समाज के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी महीने प्रेरणा शाखा द्वारा सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय में वाटर कूलर और अजंता होटल के सामने शिव मंदिर में आम जनता के लिए अमृतधारा योजना के तहत वाटर कूलर लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा, एक स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।

बच्चों के लिए सेवा कार्य

हाल ही में, प्रेरणा शाखा ने भालोटिया स्कूल के बच्चों के बीच जूस, बिस्कुट आदि का वितरण किया। उन्होंने बताया कि छठ पर्व के अवसर पर अस्थायी चेंजिंग रूम की व्यवस्था कर श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान की गई थी।
News – Praveen Kumar
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments