24.8 C
Ranchi
Wednesday, April 2, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKodermaरामगोविंद ग्रुप ऑफ कॉलेज द्वारा ग्रीन हर्टफुलनेस रन का किया गया आयोजन

रामगोविंद ग्रुप ऑफ कॉलेज द्वारा ग्रीन हर्टफुलनेस रन का किया गया आयोजन

कोडरमा: रामगोविंद ग्रुप ऑफ कॉलेज द्वारा ग्रीन हर्टफुलनेस रन का आयोजन किया गया जिसमें बी.टेक. व डिप्लोमा के छात्र-छात्राएँ व शिक्षक, स्टॉफ समेत लगभग 150 प्रतिभागी सम्मिलित हुए । यह कार्यक्रम युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अन्तर्गत आयोजित हुआ जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को फिट रहने व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना था।
रन की शुरुआत आर.आई.टी.के निर्देशक डॉ. विशाल कुमार ‌द्वारा हरी झण्डी दिखाकर की गई। रन में प्रथम स्थान अध्धीर यादव, डिप्लोमा फर्स्ट ईयर, द्वितीय स्थान रविन्द्र कुमार, डिप्लोमा फर्स्ट ईयर व तृतीय स्थान सुजीत कुमार यादव, बी.टेक. फर्स्ट ईयर रहे। छात्राओं में प्रथम स्थान अंशु कुमारी, डिप्लोमा  फर्स्ट ईयर, द्वितीय राखी कुमारी, डिप्लोमा फर्स्ट ईयर, व तृतीय स्थान पर सावित्री कुमारी डिप्लोमा फर्स्ट ईयर रहीं।
ग्रीन हटेफुक्नेस रन के तहत प्रतिभागी सुभाष चौक, झुमरी तिलैया से महाराणा प्रताप चौक झुमरी तिलैया तक दौडे। मौके पर प्रो. पुरुषोतम कुमार, प्रो. शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्रो. शिशिर कुमार झा, प्रो० सुधीर कुमार, प्रो. नीरज कुमार सिन्हा, प्रो. सितेश आनन्द, प्रो. आलोक कुमार, प्रो. नेहा लकड़ा, प्रो. शहबाज अंसारी, प्रो-दिनकर कुमार, प्रो. रजनी रमण, प्रो. अशोक कुमार, प्रो० सुमित सरकार, प्रो. डॉ. सत्येन्द्र कुमार, प्रो. संतोष कुमार, प्रो० अनुलय कुमार अनु, रवि कुमार सिंह, विक्रम कुमार, संतन कुमार, राकेश पाण्डेय, सौरभ कुमार समेत छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे। ग्रीन हटेफुलनेस रन के आयोजन में मुख्य रिसर्च सलाहकार यह निदेशक डॉ० विशाल कुमार का अतुलनीय योगदान रहा।
News – Praveen Kumar
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments