गुमला : – गुमला जिले में मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के नेतृत्व में ‘सिकछा कर भेंट’ अभियान के तहत विद्यालयों का गहन अनुश्रवण किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जिले और प्रखंड के वरीय अधिकारियों द्वारा लगातार विद्यालयों का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इस माह के अभियान के तीसरे दिन, गुमला उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महतो ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, गुमला का दौरा कर विद्यालय की शैक्षणिक स्थिति का जायजा लिया। वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी बसिया, जयवंती देवगम ने बसिया कस्तूरबा में छात्राओं से मुलाकात कर उनकी तैयारियों की समीक्षा की और उनका हौसला बढ़ाया।
इसके अतिरिक्त, प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) घाघरा ने प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय, घाघरा का निरीक्षण किया और बीडीओ रायडीह ने कस्तूरबा रायडीह विद्यालय का दौरा किया। इस दौरान अधिकारियों ने विद्यार्थियों को रेमेडियल कक्षाओं में हिस्सा लेने, कमजोर छात्रों की पहचान करने, मॉडल प्रश्नों का अभ्यास करने, और प्री-बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।
अन्य अधिकारियों ने भी विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया, जिनमें अंचलाधिकारी भरनो, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी पालकोट, अंचलाधिकारी बसिया, मनरेगा सहायक अभियंता सिसई, महिला प्रसार पदाधिकारी सिसई, और बीपीआरओ सिसई शामिल हैं। इन अधिकारियों ने अपने-अपने आबंटित विद्यालयों में शैक्षणिक सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा की और छात्रों को आवश्यक निर्देश दिए।
अभियान के तहत आज 12 विद्यालयों और पिछले तीन दिनों में कुल 32 विद्यालयों का अनुश्रवण किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा यह पहल शैक्षणिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने और छात्रों को परीक्षा के लिए तैयार करने के लिए जारी रहेगी।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया