16.1 C
Ranchi
Thursday, December 5, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaशिक्षक अभिभावक बैठक सह बाल शोध मेला का आयोजन किया

शिक्षक अभिभावक बैठक सह बाल शोध मेला का आयोजन किया

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित चैनपुर अनुमंडल के परमवीर अल्बर्ट एक्का जारी प्रखंड स्थित राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय जारी मे शिक्षक अभिभावक बैठक सह बाल शोध मेला का आयोजन किया गया।बाल शोध मेला के मुख्य अतिथि बीपीएम सरफराज अन्सारी रहे।मौके पर बच्चों के द्वारा विभिन्न विषयों के स्टॉल लगाये गये थे जिसमे चार्ट पेपर के माध्यम से तथा मॉडल के माध्यम से दिखाया गया।

हिन्दी,गणित,अंग्रेजी इबीएस के साथ साथ गाँव मे किये गये शोध डाटा भी प्रस्तुत किया गया।वहीं मौके पर उपस्थित बीपीएम सरफराज अन्सारी ने शिक्षक अभिभावक बैठक और बाल शोध मेला मे उपस्थित अभिभावकों एवं बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर अपने.बच्चों का सर्वागीण विकास करना है तो शिक्षक अभिभावक का समय समय पर बैठक होना चाहिए और बच्चों का मूल्यांकन करना चाहिए ताकि बच्चों के कमी बेसी को जाना जा सके अगर किसी बच्चे मे कमी होती है तो शिक्षक उनके ऊपर विशेष ध्यान दे।

वहीं बाल शोध मेला के विषय मे कहा कि बच्चों ने अपना क्षमता के अनुसार विभिन्न तरह का मॉडल बनाकर प्रस्तुत कर रहे हैं ये सराहणीय कार्य है।बच्चों को चित्र बनाने मे आनन्द आता है और खेल एवं चित्र के माध्यम से बच्चे ज्यादा सीखते हैं।इस कार्य मे सहयोग करने वाले अजीम प्रेमजी फाऊण्डेशन के कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि इस तरह बच्चों एवं शिक्षको को मार्गदर्शन करते रहे ताकि बच्चा सही शिक्षा ग्रहण कर सके।मौके पर अजीम प्रेमजी फाउन्डेशन के सौरभ ,सोनालिका,मुन्नवर,ओम प्रकाश,बन्दना, महताब शिक्षक राजीव कुमार, अशोक केरकेट्टा, तस्लीम रजा,राजेन कुजूर,विक्टोरिया एक्का,अमिता तिर्की ,रोशन बखला, जोसेफा टोप्पो,बसन्ती केरकेट्टा, अन्जू रेणु खेस,कान्ता ग्रेस जोजवार,दीपशिखा बाखला,नवीन कुमार सिंह,अशोक कुमार खलखो,आभा एक्का,सरोज तिर्की सहित अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments