गुमला. रायडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कोबीटोली निवासी बृजमोहन लोहरा से गुरुवार की शाम साइबर अपराधियों ने 8200 की ठगी कर ली. जानकारी देते हुए युवक ने बताया मोबाइल में एक नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को पोस्ट ऑफिस गुमला का कर्मचारी बताया और कहा आपका अकाउंट बंद हो गया है. आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा गया है उस ओटीपी को बताइए जिससे आपका अकाउंट चालू रहेगा.
मैने ओटीपी बताने से मना कर दिया जिसके बाद कॉल करने वाले ने कहा अगर आप ओटीपी नहीं बताएंगे तो आपको परेशानी होगी भाग दौड़ करना पड़ेगा और आपका जमा पैसा निकालने में भी परेशानी होगी. इसके बाद मैं उसकी बातों में आ गया और उसे ओटीपी बता दिया. जिसके बाद मेरा अकांउट से 8200 सौ कट गया.
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया