रांची : झारखण्ड सरकार की नवनियुक्त मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शुक्रवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन और श्रीमती रूपी सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया. मुलाकात के दौरान सोरेन दंपती ने श्रीमती तिर्की को राज्य के लोगों की खुशी और उनके हित में समर्पित होकर काम करने को कहा.
श्रीमती तिर्की ने कहा कि झारखण्ड अलग प्रदेश के निर्माता और बेहद अनुभवी होने के साथ-साथ झारखण्ड की हर जरूरत और आकांक्षाओं को गहराई तक समझने वाले शिबू सोरेन का आशीर्वाद और श्रीमती रूपी सोरेन द्वारा उन्हें दिया गया आशीर्वाद उनके लिए हमेशा बहुमूल्य है. यह आशीर्वाद उनके दिल-दिमाग में हमेशा धरोहर के रूप में सुरक्षित और संरक्षित रहेगा.