रांची : झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के अंतिम दिन झरिया की पूर्व विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह जी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विधानसभा में गुरुवार को मुलाकात की। मुलाकात के क्रम में पूर्णिमा ने राज्य में सामाजिक सुरक्षा के तहत लाभार्थियों को मिलने वाली 1000/- रुपए की सहायता राशि को मईयां सम्मान योजना के समतुल्य देय राशि 2500 सौ रुपए प्रतिमाह या उससे अधिक करने के लिए ज्ञापन सौंपा।
पूर्व विधायक ने अपने पत्र में लिखा कि राज्य में बड़े पैमाने पर विभिन्न वर्ग के पात्र लाभार्थियों को झारखंड सरकार द्वारा चलायी जा रही हैं पेंशन योजनाएं यथा – मुख्यमंत्री राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री दिव्यांग पेंशन योजना, मुख्यमंत्री निराश्रित महिला पेंशन योजना, आदिम जनजाति पेंशन योजना, एचआईवी एड्स पीड़ित व्यक्ति सहायता पेंशन योजना, स्वामी विवेकानंद नि:शक्त स्वावलंबन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री ट्रांसजेंडर समुदाय पेंशन योजना आदि के तहत प्रतिमाह ₹1000 की राशि प्रदान की जा रही है।
5 वर्ष पूर्व राज्य मंत्रिमंडल के निर्णय के आलोक में केंद्र और राज्य प्रायोजित सभी पेंशन योजना की राशि ₹600 से बढ़ाकर ₹1000 प्रतिमाह की गई थी, जो 1 अप्रैल 2019 का प्रभाव से आज तक लाभार्थियों को भुगतान की जा रही है। आज की महंगाई को देखते हुए इन सभी प्रकार की पेंशन योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों को मिलनेवाली राशि को बढ़ाने की आवश्यकता व मांग हो रही है।
वर्तमान में आपकी सरकार द्वारा सभी वर्ग की महिलाओं को मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत ₹1000 के प्रदान की जा रही थी, जिसे बढ़ा करके ₹2500 प्रदान करने का निर्णय आपके द्वारा लिया गया है।
अतः मईयां सम्मान योजना की तर्ज पर राज्य में चल रही सभी तरह की पेंशन योजना की राशि को प्रतिमाह ₹1000 से बढ़कर ₹2500 या उससे अधिक करने की आवश्यक कार्रवाई करने आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह को सकारात्मक पहल का भरोसा दिया।