18.1 C
Ranchi
Thursday, December 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumla"गुमला में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम: 87 शिकायतों का पंजीकरण, त्वरित निवारण...

“गुमला में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम: 87 शिकायतों का पंजीकरण, त्वरित निवारण की पहल”

गुमला – गुमला जिला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह ने बताया की आज  18.12.2024  मुख्यमंत्री, झारखण्ड सरकार के निर्देश पर DGP  झारखण्ड के मार्गदर्शन में नागरिकों के शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावकारी ढंग से निवारण हेतु गुमला जिला में जिला स्तर पर दूसरी बार ‘‘जन शिकायत समाधान कार्यक्रम‘‘ का आयोजन नगर भवन, गुमला में किया गया है। उक्त कार्यक्रम के मॉनिटरिंग हेतु मैं स्वयं उपस्थित था, साथ ही अनुमण्डल पदाधिकारी, गुमला, पुलिस उपाधीक्षक (मु0), गुमला, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, गुमला, पुलिस उपाधीक्षक(परिवीक्ष्यमान), गुमला सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
नगर भवन, गुमला के अतिरिक्त ‘‘जन शिकायत समाधान कार्यक्रम‘‘ का आयोजन गुमला अनुमण्डल अन्तर्गत थाना परिसर, घाघरा,
बसिया अनुमण्डल अन्तर्गत, थाना परिसर, बसिया तथा
चैनपुर अनुमण्डल अन्तर्गत, थाना परिसर, रायडीह,
थाना परिसर, डुमरी तथा थाना परिसर, चैनपुर में किया गया।
‘‘जन शिकायत समाधान कार्यक्रम‘‘ के तहत दिनांक 10.09.2024 को गुमला जिला अन्तर्गत कुल -223 शिकायत प्राप्त हुए त्वरित कार्रवाई हेतु संबंधित थाना प्रभारी एवं वरीय पदाधिकारी को निर्देशित किया गया था इसमें से 200 शिकायत पत्रों का निश्पादन हो चुका है। दिनांक 10.09.2024 से दिनांक 30.11.2024 तक कुल -377 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 247 आवेदनों का निश्पादन किया जा चुका है, शेश शिकायतों का त्वरित समाधान हेतु अग्रतर कार्यवाही की जा रही है।
आज दिनांक 18.12.2024 को गुमला जिलान्तर्गत ‘‘जन शिकायत समाधान कार्यक्रम‘‘ के तहत कुल-87 शिकायत पत्र प्राप्त हुए। सभी का पंजीकरण करते हुए प्राप्ति रसीद दिया गया तथा त्वरित कार्रवाई हेतु संबंधित थाना प्रभारी एवं वरीय पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।
‘‘जन शिकायत समाधान कार्यक्रम‘‘ के तहत गुमशुदा बच्चों एवं महिला सुरक्षा संबंधी कानून, पीड़ितों को मुआवजा, नये आपराधिक कानून के अन्तर्गत जीरो एफ०आई०आर० (Zero FIR) एवं ऑन लाईन एफ०आई०आर० (Online FIR) प्रणाली, डायल-112 तथा 1930 (साईबर फ्रॉड), एस०सी०/एस०टी० अत्याचार निवारण अधिनियम, डायन प्रथा, सम्पति मूलक अपराध, सड़क सुरक्षा, साईबर अपराधियों द्वारा ठगी के तरीके तथा अवैध रूप से नागरिकों से डिपोजिट प्राप्त करने वाली संस्था चिटफंड, मानव तस्करी, नशीले पदार्थों का सेवन/बिक्री की रोकथाम आदि के बारे में जानकारी दी गई।
आगे भी आम जनों द्वारा अपने शिकायतों/समस्याओं का त्वरित समाधान हेतु गुमला पुलिस द्वारा जारी मोबाईल नं0/व्हाट्सएप नं0ः $91-9508165460 एवं ई.मेल आई0डी0- janshikayatgumla@jhpolice.gov.in   पर अपनी शिकायत/समस्याओं को साझा किया जा सकता है।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया 
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments