18.1 C
Ranchi
Thursday, December 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaघाघरा के बेलागड़ा गाँव मे आंगनबाड़ी केंद्र में खड़ी 5 बाइक को...

घाघरा के बेलागड़ा गाँव मे आंगनबाड़ी केंद्र में खड़ी 5 बाइक को अज्ञात अपराधियों ने किया आग के हवाले, जांच में जुटी पुलिस

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित घाघरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलागड़ा पंचायत के नवाटोली गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में पेंटिंग का काम करने के लिए आए लोहरदगा जिला के 5 पेंटरों की बाइक को अज्ञात अपराधियों के द्वारा बीती देर रात आग के हवाले कर दिया गया। जिससे सभी बाइक जलकर पूरी तरह से राख हो गई। पीड़ित लोहरदगा किस्को निवासी अजय उरांव ने बताया छोटू राम, नंदेश्वर बाड़ईक, बादल एवं रामदुलार चिक बड़ाईक यह पांचो नावा टोली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में फोटो, कार्टून व अल्फाबेट पेंटिंग का काम करने के लिए ठेकेदार रामवीर के निर्देश पर मंगलवार की शाम को पहुंचे थे। वहीं बराम्दा में सभी 5 बाइक खड़ाकर बगल के रूम में सोए हुए थे।
देर रात जलने की गंध आने पर बाहर निकले तो पाया कि सभी पांचो बाइक आग से धधक रही थी। ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन तब तक सभी जलकर राख हो चुके थे। बाइक में आग लगने की वजह से अंदर सो रहे लोगों का दम घुटने लगा। जिसके बाद पीछे का दीवाल को ग्रामीणों के सहयोग से तोड़कर कर सभी को किसी तरह बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने बताया कि जांच उपरांत प्रथम दृष्टया मामला शरारती तत्वों का लग रहा है हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
अपराधियों के द्वारा इन गाड़ियों को जलाया गया
1) सीटी 100 मोटर साइकिल  जे एच 01जे3266
2 )  सीडी डीलक्स जे एच 08ए 8209
3 ) हीरो होंडा स्प्लेंडर जे एच 01ई 3836
4 ) सीबी साइन जे एच 08जी 2787
5 ) टीवीएस स्टार जे एच 01एन6370

घाघरा थाना क्षेत्र में बढ़ती घटनाएं पुलिस को दे रही है चुनौती 

पुलिस की तमाम प्रयास के बाद भी अपराध कम नहीं हो रहे हैं । जिससे लोगों में दहशत का माहौल है । अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे कर  पुलिस को दे रहे हैं चुनौती । एक घटना का पुलिस पर्दाफाश नहीं कर पाती है तब तक अपराधी दूसरी घटना को अंजाम दे देते हैं । लगातार चुनौती मिलने से पुलिस की बेचैनी बढ़ गई है । वहीं लोगों में भय का माहौल भी बना हुआ है ।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया 
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments