24.5 C
Ranchi
Thursday, April 3, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaसुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन का प्रयास

सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन का प्रयास

रायडीह प्रखंड के ऊपरखटंगा पंचायत स्थित पीवीटीजी ग्राम लालमाटी एवं बेहरापाट में मोबाइल मेडिकल वैन पहुंची, एवं 57 स्थानीय  नागरिकों की स्वास्थ्य जांच हुई

गुमला :- गुमला उपायुक्त  कर्ण सत्यार्थी के नेतृत्व में सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के उद्देश्य से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। हाल ही में उपायुक्त ने रायडीह प्रखंड के ऊपरखटंगा पंचायत स्थित पीवीटीजी ग्राम लालमाटी एवं बेहरापाट का दौरा किया था। इस दौरे के दौरान स्थानीय नागरिकों द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को प्रमुख मुद्दे के रूप में उठाया गया।
उपायुक्त के निर्देश पर आज, मंगलवार को इन ग्रामों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा  मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) के माध्यम से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 57 स्थानीय नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की गई। जांच के दौरान दो मरीज मिर्गी से पीड़ित पाए गए, जिन्हें आगे की जांच और इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल रेफर किया गया है। दोनों मरीजों को अस्पताल में जांच के बाद दवा उपलब्ध कराई जाएगी।
जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि स्वास्थ्य सेवाएं सुदूरवर्ती क्षेत्रों के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचें। भविष्य में भी इस प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं को नियमित रूप से इन क्षेत्रों में पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया 
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments