रांची : पूर्व मंत्री एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने क्रिसमस के अवसर पर झारखण्ड के लोगों के प्रति अपनी शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा कि सभी लोगों से आह्वान किया कि आत्मविश्वास, जुझारूपन, समर्पण और अपनी पूरी योग्यता व सामर्थ्य के साथ झारखण्ड और यहां के लोगों के विकास के लिये नये अध्याय की शुरुआत करने का संकल्प लेने का यह बिल्कुल सही समय है.
श्री तिर्की ने मंगलवार को कहा कि चुनाव का कोलाहल दूर हो चुका है और अब किसी दलगत या जातिगत भावना से ऊपर उठकर झारखण्ड के विकास के लिये सभी को दृढ़ संकल्प लेना चाहिये. उन्होंने कहा कि झारखण्ड के सभी लोगों की खुशी में ही पूरे प्रदेश की खुशहाली छिपी है.
श्री तिर्की ने कहा कि हेमंत सोरेन के पुनः मुख्यमंत्री बनने और नयी सरकार के काम शुरू करने के बाद शुरुआत में ही सरकार के सकारात्मक काम के रुझान आने शुरू हो गये हैं और आम लोगों के बीच में एक अच्छा संदेश गया है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि झारखण्ड का समन्वित-संतुलित विकास और यहां के सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखरने की जिम्मेदारी सरकार के साथ-साथ यहां के सभी लोगों की है और यदि सभी लोग अपनी पूरी जवाबदेही का परिचय दें तो, झारखण्ड को देश का सबसे बेहतर प्रदेश बनने से कोई भी नहीं रोक सकता.