9.9 C
Ranchi
Wednesday, January 8, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihगिरिडीह : दो जेवर दुकानों में 20 से 30 लाख की चोरी,...

गिरिडीह : दो जेवर दुकानों में 20 से 30 लाख की चोरी, पुलिस ने शुरू की छानबीन, चोरों को जल्द पकड़ने का मिला आश्वासन

गिरिडीह : जिले में एक ही रात में दो जेवर की दुकानों में भीषण चोरी की घटना खबर से नगर में सनसनी फैल गई है. घटना हीरोडीह थाना इलाके के कोदम्बरी की है। बताया गया कि चोरों ने आरएस ज्वेलर्स और वंदना ज्वेलर्स में दुकान के शटर को तोड़ कर घटना को अंजाम दिया है।

घटना की जानकारी दोनों दुकानदारों को मंगलवार को लगी. इसके बाद मामले से स्थानीय पुलिस को अवगत करवाया गया। सूचना पर खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में हीरोडीह थाना प्रभारी, धर्मेंद्र अग्रवाल, धनवार थाना प्रभारी सतेंद्र पाल समेत कई पुलिस पदाधिकारी पहुंच कर पड़ताल शुरू की।

घटना की बाबत जेवर व्यवसायी सीताराम स्वर्णकार और सुधीर स्वर्णकार ने बताया कि सोमवार की रात को दुकान बंद कर वे घर चले गए। मंगलवार को  पता चला कि दुकान का शटर कटा हुआ है. यह सुनकर वे लोग अपनी-अपनी दुकान में पहुंचे तो, देखा कि दुकान में चोरी हो गई है.

आरएस ज्वेलर्स की तरफ से बताया गया कि उनकी दुकान से 6 लाख का जेवर और 85 हजार रुपये नगद चोरी गये हैं। जिसमें गिरवी और मरम्मत के जेवरात भी शामिल हैं।

वंदना ज्वेलर्स के संचालक ने बताया कि उन्हें पता चला कि आरएस ज्वेलर्स में चोरी हुई है. यह सुनकर वे दुकान में आए तो देखा कि उनकी दुकान के शटर का ताला टूटा और उठा हुआ है, जिससे कोई व्यक्ति अंदर जा सकता था। मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने उनकी दुकान से लगभग 20 से 30 लाख के सोने- चांदी के जेवरात की चोरी की है।

चोरों ने दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया

चोरों ने दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया और डीवीआर भी ले गए. इन्वर्टर को भी नष्ट कर दिया है। पुलिस ने इस गंभीरता से लिया है. एसपी डॉ बिमल कुमार के निर्देश पर खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद की अगुवाई में चोरों की तलाश की जा रही है।

एसडीपीओ ने बताया कि चोरी कितने की हुई है, इसकी छानबीन चल रही है. इसके अलावा चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। घटना का जल्द से जल्द उद्भेदन हो, इसे लेकर विशेष टीम का भी गठन किया गया है. जल्द से जल्द चोर दबोच लिए जाएंगे.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments