गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित घाघरा थाना के खंभिया कुबाटोली स्थित कोयल नदी से अवैध रूप से बालू लोड एक ट्रैक्टर को घाघर पुलिस ने जब्त कर थाना लायी है। बताया जा रहा है कि उक्त बालू लदा ट्रैक्टर अपने गंतब्य को जा रही थी इसी क्रम में ग्रामीणों ने उसे पकड़कर इस आशय की सूचना घाघरा पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुँच ट्रैक्टर को अपने कब्जे में कर इसकी जानकारी जिला खनन कार्यालय को भेज दी है। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बातया की मामले में प्राथमिकी दर्ज होगी। बता दें कि हाल में ही खंभिया कुंबाटोली स्थित कोयल नदी से घाघरा पुलिस ने तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया था फिर भी अवैध बालू उठाव पर विराम नही लग रहा है।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया