गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित बिशुनपुर : थाना क्षेत्र के घाघरा जुड़वानी निवासी स्वर्गीय तिवारी बृजिया की पुत्री लीलामणि बृजिया 16 वर्षीय ने अपने घर में ही रविवार को साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इधर मृतका के भाई फुले ब्रिजया ने बताया कि पिछले 1 सालों से मेरी बहन गांव के ही संजय बृजिया के साथ वह रह रही थी परंतु संजय बृजिया के द्वारा उसे मारपीट किया जाता था दिनांक 2 जनवरी को भी संजय ने मेरी बहन के साथ मारपीट किया था तो मेरी बहन मेरे घर आ गई थी। रविवार को मैं और मेरी बहन और मेरी पत्नी बनालत बाजार जा रहे थे तभी संजय पहुंचा और डंटे से मेरी बहन को मरने लगा मेरे द्वारा बीच बचाव का प्रयास किया गया तो मुझे भी मरने लगा इसके बाद जबरन मेरी बहन को घर ले गया मैं 5:30 बजे जब बाजार से घर लौटा तो पता चला कि मेरी बहन ने आत्महत्या कर ली है। जिसकी सूचना मैं 112 नंबर में कॉल कर दिया। घटना की सूचना पर बिशुनपुर पुलिस सोमवार सुबह गांव पहुंचकर शव को कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर गुमला भेज दिया । इधर
मृतका के भाई फुले ब्रिजया ने बिशुनपुर थाना पहुंचकर संजय बृजिया पर बहन की हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिक की दर्ज कराया है।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया