गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित भरनो प्रखण्ड के सीताराम साव सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भरनो के विवेकानंद सभागार में सोमवार को गुरु गोविंद सिंह जयंती का शुभारंभ प्रधानाचार्य सुरेश कुमार राय एवं अभिभावक सीके शर्मा द्वारा उनके चित्र पर पुष्पार्चन कर किया गया।मौके पर प्रधानाचार्य सुरेश कुमार राय द्वारा गुरु गोबिंद सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए स्कूल के भैया बहनों को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर सच्चे देशभक्त बनने की अपील की गई।मौके पर अभिभावक सीके शर्मा द्वारा गुरु गोबिंद सिंह के जीवन की प्रेरणादायी बातों को ग्रहण कर भैया बहनो को राष्ट्रभक्त हित में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर देश सेवा की बात कही गई।इस दौरान विद्यालय के भैया बहनों के द्वारा गीत और संभाषण भी प्रस्तुत किया गया।बहन प्रगति के द्वारा मंच संचालन किया गया।धन्यवाद ज्ञापन एवं शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।मौके पर शिक्षक मुकेश शाही,संयुक्ता देवी,पूनम सारंगी,लिविंग केरकेट्टा,सिद्धेश्वर साहू,संतोष तिवारी सहित विद्यालय के भैया बहनें मौजूद थे।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया