एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने दी जानकारी, आईईडी निरोधक दस्ता उक्त आईईडी बम को उक्त जंगल के एक सुरक्षित स्थान पर करेंगी निष्क्रिय
गुमला – गुमला जिला पुलिस प्रशासन के गुमला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह के द्वारा गुमला जिला में नक्सलियों पर लगातार दबाव बनाने को लेकर स्वयं गुमला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह ने गुमला जिला के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने दलबल के साथ उक्त नक्सली क्षेत्रों में समय-समय पर पुलिस प्रशासन ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए सुदूरवर्ती जंगली पहाड़ी क्षेत्रों में पहूंचकर और दबिश देकर संभावित क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से और अपनी पहूंच बनाते हुए एवं पुलिस खुफिया जानकारियां उपलब्ध करने के उद्देश्य से और पुलिस द्वारा अपने पुलिस मुखबिर से खुफिया तंत्र काफी मजबूत कर लेने के कारण नक्सलियों के बीच हड़कंप मचा हुआ हैं , फलस्वरूप नक्सली अपने अतिसंवेदनशील गढ़ों , (इलाकों )को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से और समय समय पर पुलिस मोमेंट ( आने-जाने वाले ) रास्तों पर आईईडी बम बिछाकर और पुलिस जवानों को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी बम बिछाकर और उक्त आईईडी बम ब्लास्ट कर किसी बड़ी घटनाको अंजाम देने के फिराक में लगे हुए हैं, परन्तु उक्त पुलिस मुखबिरों के द्वारा समय रहते , पुलिस को उक्त गुप्त सूचनाओं को दिये जाने के कारण उक्त घटनाओं को नक्सली अंजाम नहीं दे पा रहे हैं, इस से पूर्व में भी उक्त क्षेत्र से पांच आईईडी बम बरामद किया जा चुका हैं , जिसे रांची से आयें बम निरोधक दस्ते ने उक्त आईईडी पांच बमों को, उक्त जंगल के एक सुरक्षित स्थान पर निशक्रय किया था और इसी क्रम में पुनः फिर एक आईईडी बम बरामद किया गया हैं , जिसे उक्त जंगल में एक सुरक्षित स्थान पर निक्रिय किया जायेगा, पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह को, 9 जनवरी 2025 को एक गुप्त सूचना मिली की गुमला जिला अंतर्गत स्थित चैनपुर थाना क्षेत्र के हरिना खाड़ और कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र के बॉर्डर क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पुलिस जवानों को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से एक आईडी बम फिर बिछाकर ब्लास्ट कराने का योजना बनाई गई हैं , उक्त गुप्त सूचना मिलते ही ,गुमला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुयें,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेश प्रसाद यादव को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुयें, और रांची से बम निरोधक दस्ता को बुलवाया गया हैं, साथ ही साथ उक्त गुप्त सूचना के सत्यापन और कार्रवाई करने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिये, जिसपर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेश प्रसाद यादव ने उक्त दिशा निर्देश का पालन करते हुए , कार्रवाई प्रारंभ कर दी है , उन्होंने उक्त घटना की पुष्टि करते हुयें बताया हैं की , चैनपुर थाना क्षेत्र के हरिना खाड़ और कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र के बॉर्डर क्षेत्र में एक आईईडी बम बरामद किया गया हैं और जिसे बम निरोधक दस्ता के रांची से आते ही , उक्त आईईडी बम को उक्त जंगल के एक सुरक्षित स्थान पर निष्क्रिय कर दिया जाएगा।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया