गुमला : – गुमला जिले की ख्याति अब राज्य की सीमाओं को पार करते हुए अन्य राज्यों में भी फैल रही है। इसी क्रम में आज छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय जशपुर से 344 छात्र-छात्राओं और शिक्षकों का दल गुमला जिले में शैक्षणिक भ्रमण के लिए पहुंचा। इस दल का नेतृत्व टीम लीडर प्रांजल पांडेय और शिक्षकों अक्षय पांडेय, दीपक केशरी, पी.आर. रेड्डी, चन्दन रॉय, आभा बेक आदि ने किया।
भ्रमण स्थलों की झलक
जिला प्रशासन के निर्देशानुसार,आईटीडीए निदेशक रीना हांसदा, जिला शिक्षा पदाधिकारी कविता खलखो, बीपीओ दिलदार सिंह और रागी सेंटर के जय सिंह बारला के समन्वय से छात्रों को गुमला साइंस सेंटर, एराउज ट्राइबल म्यूजियम, जोहार रागी प्रोसेसिंग यूनिट और सावित्रीबाई फुले लाइब्रेरी का भ्रमण कराया गया।
साइंस सेंटर में अंकिता विनायक और काजल कुमारी ने छात्रों को इंडस्ट्री जोन, साइंस हब, गेमिंग जॉन, रोबोटिक्स और ड्रोन की तकनीक से अवगत कराया। छात्रों ने विज्ञान के अद्भुत प्रदर्शनों का अनुभव किया। इसके अतिरिक्त, सावित्रीबाई फुले लाइब्रेरी में छात्रों को बालिका शिक्षा में सावित्रीबाई फुले की भूमिका और पुस्तकालय के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।
जोहार रागी प्रोसेसिंग यूनिट में जयसिंह बारला ने छात्रों को रागी के महत्व और प्रोसेसिंग प्रक्रिया की जानकारी दी। छात्रों ने स्थानीय महिलाओं द्वारा बनाए गए रागी लड्डू का आनंद भी लिया।
एराउज ट्राइबल म्यूजियम में छात्रों ने जनजातीय सभ्यता और संस्कृति के विकास के बारे में रोचक जानकारियां प्राप्त कीं। भ्रमण के अंत में सभी ने बिरसा मुंडा एग्रो पार्क में आनंददायक समय बिताया।
शिक्षकों और छात्रों की प्रतिक्रिया
पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय जशपुर के शिक्षक दीपक केशरी ने कहा कि गुमला साइंस सेंटर का अनुभव शानदार रहा और भविष्य में वे पुनः आने की इच्छा रखते हैं। अक्षय पांडेय ने रागी केंद्र के स्वीट्स की सराहना करते हुए जिला प्रशासन की टीम का आभार व्यक्त किया। छात्रों ने भी इस भ्रमण को अत्यंत ज्ञानवर्धक और उम्मीद से अधिक शिक्षाप्रद बताया।
अंततः, जिला प्रशासन की टीम ने शिक्षकों और छात्रों को धन्यवाद देते हुए उन्हें जशपुर के लिए विदा किया। यह शैक्षणिक भ्रमण गुमला और जशपुर जिलों के बीच शैक्षणिक और सांस्कृतिक सहयोग को प्रोत्साहित करने वाला एक सफल कदम साबित हुआ।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया