11.1 C
Ranchi
Sunday, January 19, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaउपायुक्त की अध्यक्षता में DLRAC की बैठक संपन्न

उपायुक्त की अध्यक्षता में DLRAC की बैठक संपन्न

गुमला – गुमला उपायुक्त ,  कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में RSETI भवन में जिला स्तरीय पुनरावलोकन एवं परामर्श समिति (DLRAC) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त गुमला ने महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने मुख्यतः निम्नलिखित बिंदुओं पर जोर दिया:
1. एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) के सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान करना: प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से एफपीओ के सदस्यों को सशक्त बनाने पर चर्चा की गई।
2. लंबित लोन आवेदनों का शीघ्र निपटान: उपायुक्त गुमला ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि सभी लंबित लोन आवेदनों का समयबद्ध तरीके से समाधान सुनिश्चित किया जाए।
3. प्रशिक्षित प्रशिक्षुओं को सरकारी योजनाओं से जोड़ना:  सभी प्रशिक्षित प्रतिभागियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया गया।

किशोरी दीदियों के लिए 6 दिवसीय EDP प्रशिक्षण का उद्घाटन

बैठक के दौरान, RSETI में किशोरी दीदियों हेतु 6 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम (EDP) प्रशिक्षण का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त गुमला ने प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला और उपस्थित प्रतिभागियों को प्रेरित किया।

सब्जी नर्सरी बैच के प्रशिक्षुओं से मुलाकात

उपायुक्त गुमला ने वर्तमान में चल रहे सब्जी नर्सरी बैच के प्रशिक्षुओं से संवाद किया। उन्होंने प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि स्वरोजगार के क्षेत्र में प्रशिक्षण बेहद उपयोगी साबित होगा।

बैठक में उपस्थित

इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक,  पवन कुमार,डीपीएम, जेएसएलपीएस,  शैलेंद्र जारीका,डीएम एफआई, जेएसएलपीएस,  संदीप कुमार,जिला समन्वयक, जेएसएलपीएस,  जय सिंह बारला,महाप्रबंधक, डीआईसी,  सुरेश तिर्की,पशुपालन विभाग की डॉक्टर सुषमा परधीया,जिला नियोजन पदाधिकारी,  श्रीराम बारी,झारखंड ग्रामीण बैंक के मुख्य प्रबंधक,  पंकज कुमार और  योगेश कुमार,RSETI निदेशक,  निपुण गुप्ता,फैकल्टी,  प्रतुल्य कुमार और  संजय केरकेट्टा
उपायुक्त गुमला ने सभी उपस्थित अधिकारियों को प्रशिक्षण कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए आपसी समन्वय से कार्य करने का निर्देश दिया।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया 
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments