21.1 C
Ranchi
Monday, May 5, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaबिगडैल और आक्रोर्षित हांथी के बाद उक्त क्षेत्रों में एक बड़ा भालू...

बिगडैल और आक्रोर्षित हांथी के बाद उक्त क्षेत्रों में एक बड़ा भालू के प्रवेश करने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया हैं

वन विभाग की टीम पतरा जंगल में पहूंचकर उक्त भालू को सुरक्षित निकालने में जुटी

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित भरनो प्रखंड में बिगड़ैल और आक्रोशित हांथी के बाद भरनो प्रखंड के पडकीटोली पतरा के जंगल में एक बड़ा भालू के प्रवेश करने से ग्रामीणों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया हैं , फिर भी उक्त भालू के पतरा जंगल में आने की जानकारी मिलते ही , उक्त भालू को देखने के लिए सैकड़ों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा हैं और उक्त पतरा जंगल को उपस्थित लोगों ने चारों तरफ से घेर लिया हैं , फलस्वरूप उक्त भालू उक्त पतरा जंगल से बाहर नहीं निकल पा रहा हैं और चारों तरफ इधर उधर दौड़ रहा हैं, फिर भी उक्त भालू अब-तक किसी को कोई नुक्सान नहीं पहूंचाया हैं, उक्त सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम, उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त भालू को पतरा जंगल से बाहर निकालने में जुटी हुई हैं, और उपस्थित लोगों को किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं करने की चेतावनी दी गई हैं क्योंकि उक्त भालू उपस्थित लोगों द्वारा हों हल्ला मचाने से काफी आक्रोशित हो चुका हैं , अतः एकाएक आक्रमण कर सकता हैं।

न्यूज – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments