21.1 C
Ranchi
Monday, May 5, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaसूंडी समाज का कार्यसमिति की बैठक सम्पन !

सूंडी समाज का कार्यसमिति की बैठक सम्पन !

गुमला – जिला मुख्यालय स्थित सूंडी समाज धर्मशाला गुमला में समाज के जिला अध्यक्ष सूरज कुमार साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुई , बैठक में कोषाध्यक्ष द्वारा आय व्यय जानकारी दी गयी , जिलाध्यक्ष और उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 25/05/25 दिन रविवार को वर्तमान सत्र का आमसभा होना तय किया गया ! आमसभा मे पूरे कार्यकाल का आय व्यय प्रस्तुत कर नई कमिटी गठन हेतू चुनाव भी सम्पन्न होगा यह जानकारी सचिव संदीप प्रसाद ने दिया ! मौके पर संरक्षक विनय कुमार लाल , पूर्व अध्यक्ष दिलीप नाथ साहू , पंचू साहू , संजय कुमार , नंदकिशोर प्रसाद , प्रमोद प्रसाद , मुकेश साहू , वसंत साहू , सुधीर कुमार , मिथलेश प्रसाद , गोपाल प्रसाद आदि मौजूद थे !*

न्यूज – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments