गुमला :- सीआरपीएफ के डीआईजी रविंद्र भगत ने पाकरटोली स्थित आवास में बॉबी भगत और उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। इस क्रम में डीआईजी रविन्द्र भगत ने बॉबी भगत से उनके पुत्र गौतम द्वारा आत्महत्या की घठित घटना की जानकारी ली। बॉबी भगत ने कहा कि किसी भी तरह की कोई भी बातचीत अथवा विवाद घर परिवार में नहीं था लेकिन किस परिस्थिति में घटना को अंजाम दिया पता नही चल सका। डीआईजी रविंद्र भगत ने कहा कि यह परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। इस दुख की घड़ी में मैं पूरे परिवार के साथ खड़ा हूं। मौके पर डीआईजी की धर्मपत्नी नीरू भगत,जोगेंद्र भगत,अनिल उरांव,कामख्या भगत, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया