गुमला : – गुमला आज, सोमवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने जिला सदर अस्पताल परिसर में स्थित कौशल विकास नर्सिंग कॉलेज का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कॉलेज की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया और ANM (फर्स्ट एवं सेकंड ईयर) की पढ़ाई कर रही छात्राओं से मुलाकात कर उनकी शिक्षा से संबंधित अनुभव साझा किए।
दौरे के दौरान उपायुक्त ने कॉलेज की कक्षाओं का निरीक्षण किया और विभिन्न लैब्स में जाकर छात्राओं के ज्ञान एवं कौशल का अवलोकन किया। उन्होंने OT (ऑपरेशन थिएटर) और इमरजेंसी सिमुलेशन लैब, ऑडिटोरियम, जेनेटिक केयर एवं होम नर्सिंग लैब, लाइफ स्किल्स एवं कम्युनिकेशन लैब समेत 10 अलग-अलग लैब्स का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने लैब्स में उपलब्ध सुविधाओं और उपकरणों की सराहना की। साथ ही, उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि व्यावहारिक ज्ञान को मजबूत करने के लिए इन आधुनिक लैब्स का अधिकतम उपयोग करें। उन्होंने कॉलेज प्रशासन से छात्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया। एवं छात्राओं को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इस दौरान कॉलेज के HOD/ प्रिंसिपल, समेत कॉलेज के शिक्षक एवं छात्राओं की उपस्थिति रही।।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया