मंत्री व डीसी ने परेड की सलामी ली, मंत्री ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियां निकली
गिरिडीह : गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम झंडा मैदान में आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत नगर विकास एवं आवास विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, पर्यटन, कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री को परेड की सलामी देकर की गई। इसके बाद मंत्री, उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और पुलिस अधीक्षक डॉ.बिमल कुमार ने परेड टुकड़ियों का निरीक्षण किया।
मंत्री ने जनहित में किए गए कार्यों का उल्लेख किया
मंत्री ने झंडोत्तोलन के बाद जनता को संबोधित करते हुए शासन-प्रशासन द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया और सरकार की उपलब्धियां गिनाई। मंत्री ने कहा कि आज हम यहां एकत्र हुए हैं, उस ऐतिहासिक दिन को याद करने के लिए, जिसने हमें दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र बनाया। 26 जनवरी, 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ और हमारे देश ने गणराज्य का गौरव पाया। यह दिन हर भारतीय के लिए गर्व, सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक है।
मंत्री ने कहा कि आज झंडा मैदान के इस मंच से मैं उन सभी वीर सपूतों को नमन करता हूँ, जिन्होंने आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। समृद्ध खनिज संसाधनों से परिपूर्ण गिरिडीह की यह पावन धरती जैन तीर्थंकरों और वैज्ञानिक धरोहरों के ऐतिहासिक महत्व को अपने में समेटे हुए पूरे देश को गौरवान्वित करने का काम किया है।
‘झारखण्ड का हर नागरिक विकास की मुख्यधारा से जुड़े’
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि झारखण्ड का हर नागरिक विकास की मुख्यधारा से जुड़े और आगे बढ़े। हमारी सरकार का लक्ष्य झारखण्ड को प्रगति के हर क्षेत्र में अग्रणी बनाना है। हमारा प्रयास होगा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी सुविधाएं समाज के हर वर्ग तक पहुंचे। रोजगार के नए अवसरों का सृजन हो तथा किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाया जाये। आपके सहयोग की ताकत से निश्चित ही हमारे प्रयास से सफलीभूत होंगे। आइए हम सब एकजुट होकर संकल्प लें कि झारखंड को विकास और खुशहाली की नई उचाइयों पर पहुंचाने का कार्य मिलकर करेंगे।
एसएसबी 35 बटालियन को प्रथम स्थान मिला
समारोह के दौरान एसएसबी 35 बटालियन को प्रथम, कार्मेल हाईस्कूल को द्वितीय, एनसीसी सीनियर महिला को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसके अलावा जिला पुलिस बल, पुरुष, आईआरबी 09, जिला पुलिस बल, महिला, झारखंड गृह रक्षा वाहिनी, हाईस्कूल, गिरिडीह, एनसीसी सीनियर महिला, डीएवी सीसीएल, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, सुभाष पब्लिक स्कूल, बीएनएस डीएवी तथा बैंड दल के रूप में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, जमुआ को सम्मानित किया गया।
झांकियों में परिवहन प्रथम, डीपीआरओ द्वितीय व समाज कल्याण विभाग को मिला तृतीय स्थान
इसके अलावा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग गिरिडीह, कृषि विभाग गिरिडीह, पशुपालन विभाग गिरिडीह, मत्स्य विभाग, जिला समाज कल्याण कार्यालय, गव्य विकास कार्यालय, JSLPS, डीआरडीए, उत्पाद विभाग, जिला उद्योग केन्द्र, अग्निशमन केन्द्र, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, शिक्षा विभाग एवं जिला आपूर्ति कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग द्वारा झांकियां प्रस्तुत की गई। इन झांकियों में परिवहन विभाग की झांकी प्रथम, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की झांकी द्वितीय एवं समाज कल्याण विभाग की झांकी तृतीय स्थान पर रही।