26.1 C
Ranchi
Sunday, February 23, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaउपायुक्त कर्ण सत्यार्थी द्वारा जैक द्वारा संचालित माध्यमिक और इंटरमीडिएट की बोर्ड...

उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी द्वारा जैक द्वारा संचालित माध्यमिक और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के निमित प्रतिनियुक्ति किए गए सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की

गुमला :- गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी द्वारा जैक द्वारा संचालित माध्यमिक और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के निमित प्रतिनियुक्ति किए गए सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों सहित पेट्रोलिंग दल के मजिस्ट्रेट के साथ पारदर्शिता पूर्वक एवं शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षाओं के आयोजन को लेकर बैठक करते हुए उचित दिशा निर्देश दिए गए।

ज्ञात हो कि बोर्ड परीक्षा अंतर्गत जिला में मैट्रिक के लिए कुल 55 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं , जिसमें 13 , 898 परीक्षार्थी भाग लेंगे । वहीं इंटरमीडिएट अंतर्गत कला वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय को मिलकर कुल 8 ,931 परीक्षार्थी भाग लेंगे । उपायुक्त द्वारा कहा गया कि कदाचारमुक्त एवं पारदर्शी तरीके से परीक्षा आयोजन एवं विधि व्यवस्था के संधारण के लिए निर्देश दिए गए हैं तथा कोषागार में ब्रजगृह बनाते हुए , जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना करते हुए , सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे की स्थापना तथा निगरानी हेतु उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया है । परीक्षा संचालन हेतु उपायुक्त द्वारा शशिंद्र कुमार बड़ाइक अपर समाहर्ता गुमला को जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी नामित करते हुए तीनों अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी को अनुमंडल स्तरीय उड़नदस्ता दल के पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है । साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों के सौ मीटर की परिधि में धारा 144 लगाने हेतु निर्देश दिए गए हैं तथा पूरे बोर्ड परीक्षा के शांतिपूर्ण तरीके से सफल संचालन हेतु उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महतो तथा पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय वीरेंद्र टोप्पो को प्रभारी बनाया गया है । इस अवसर पर उपायुक्त द्वारा सभी परीक्षार्थियों, अभिभावकों शिक्षकों तथा परीक्षा कार्य में संलग्न सभी लोगों सहित जन सामान्य से पारदर्शितापूर्ण तरीके से बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन में सहयोग की अपील की गई है ।

न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments