गुमला : – गुमला जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय सभागार में सरकारी उत्पादों और सेवाओं की खरीदारी जीईएम पोर्टल से करने को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित की गई।
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर जिला योजना विभाग द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण -सह-कार्यशाला में संबंधित पदाधिकारी, कर्मी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर्स शामिल हुए। जीईएम से आए प्रतिनिधि कुणाल चौरसिया
ने पोर्टल पर यूजर आईडी बनाने, प्रोफाइल अपडेट करने, टेंडर अपलोड करने, सीआरसी और पेमेंट अपडेट करने की प्रक्रिया विस्तार से समझाई।
मौके पर उप विकास आयुक्त गुमला, अनुमंडल पदाधिकारी गुमला, अनुमंडल पदाधिकारी बसिया, एसडीपीओ पुलिस पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के कंप्यूटर ऑपरेटर्स सहित कई अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया