गुमला : – जैक बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा के आज पहले दिन गुमला जिले में सफलता पूर्वक परीक्षा संपन्न हुआ।
जिले के 55 केन्द्रों में मैट्रिक एवं 32 केंद्रों में इंटर की परीक्षा आज शांतिपूर्वक और कदाचारमुक्त संपन्न हुई। मैट्रिक में IIT एवं वोकेशनल और इंटर में भी वोकेशनल सब्जेक्ट की परीक्षा संपन्न हुई। इस दौरान जिले में मैट्रिक के 610 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 12 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं इंटर के कुल 983 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें आर्ट्स के कुल 871 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, वहीं कॉमर्स एवं साइंस में क्रमशः 23 एवं 89 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। आर्ट्स में कुल 10 विद्यार्थी अनुपस्थित रहें , वहीं कॉमर्स एवं विज्ञान की परीक्षा में क्रमशः 2 एवं 0 विद्यार्थी अनुपस्थित रहें।
सभी केन्द्रों पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से पूरी सख्ती बरती गई। इस दौरान प्रशासन द्वारा पूरी सख्ती बरती गई ।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया