गुमला – जिला खनन विभाग व गुमला पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चला कर लगातार अवैध रूप से बालू तस्करी करने वाले ट्रैक्टरों को पकड़ने का काम किया जा रहा है। बावजूद बालू माफिया चोरी छिपे बालू की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। समय-समय पर ट्रैक्टर मालिकों के विरुद्ध थाना में केस दर्ज किया जा रहा है। जिसके कारण कुछ हद तक बालू के अवैध खनन पर रोक लगा है। लेकिन सिसई प्रखंड क्षेत्र के कई नदियों से चोरी छिपे बालू का अवैध धंधा जारी है। शुक्रवार की अपराह्न 4 बजे नागफेनी के जगन्नाथ मंदिर के नीचे RIB कैंप के पीछे नागफेनी स्थित पानी टंकी के समीप और आसपास के क्षेत्रों से बालू माफिया द्वारा नदियों से ट्रैक्टर के माध्यम से बालू का अवैध रूप से उठाव किया गया।
वही बालू माफिया नेशनल हाईवे गुमला रांची स्थित गुमला नागफेनी और सिसई के बीच पुलिस की रेकी करते हैं पुलिस की गतिविधि होने पर फोन के माध्यम से ट्रैक्टर चालकों को सूचना देते हैं और उन्हें सतर्क किया जाता है। जिसके कारण पुलिस और बालू माफियाओं के बीच लुका छिपी का खेल चल रहा है। हाल ही के दिनों में पुलिस ने कई ट्रैक्टर को जप्त किया और उनके मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई भी की है। लेकिन रात के अंधेरे के साथ-साथ दिन के उजाले में भी बेखौफ होकर बालू माफिया नदियों से बालू का उठाव करते देखे जा रहे हैं।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया