गुमला: जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के पोड़ीसरना तालाब से पुलिस ने सेवानिवृत्त माइनर कलवारी उरांव (55 वर्ष) का शव बरामद किया। मृतक बिशुनपुर थाना क्षेत्र के पेरवापाठ गांव का निवासी था।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मृतक की पुत्री शिवानी कुमारी ने बताया कि शनिवार को उनके पिता रिश्तेदार रंजीत उरांव के साथ कहीं गए थे। रविवार को जब वे साप्ताहिक हाट आदर में अपनी बड़ी बहन से मिलने पहुंचे, तब भी रंजीत उनके साथ था। उन्होंने घर लौटने की बात कही थी, लेकिन वह अपने घर नहीं पहुंचे।
तालाब में शव मिलने की सूचना से मचा हड़कंप
सोमवार शाम करीब 5 बजे ग्रामीणों को तालाब में एक शव दिखाई दिया। इसकी जानकारी स्थानीय मुखिया को दी गई, जिन्होंने तुरंत घाघरा थाना पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर घाघरा थाना ले आई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का रहस्य
सोमवार रात ही शव को गुमला सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक की पुत्री शिवानी ने हत्या की आशंका जताई है, क्योंकि उनके पिता के होंठ के पास कटे का निशान पाया गया है।
फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया