आज दिनांक 18:2:2025 को विनोबा भावे विवि के कला संकाय भवन में LLM पाठ्यक्रम सत्र 2025 -2027 में नांमाकन हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित किया गया था! परीक्षा में सेंटर सुप्रिटेंडेंट और अन्य निरीक्षकों को मैनेज कर आपराधिक और गुंडा प्रवृति के छात्रों के एक समूह ने खुले आम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और चिट -पुर्जा खोलकर लिखा है , जिसका अन्य विद्यार्थियों ने परीक्षा समाप्त होने के पश्चात शिकायत करने प्रशासनिक भवन पहुंच लेकिन कुलपति समेत सभी प्रमुख प्रशासनिक पदाधिकारी गायब मिले गायब मिले, जिससे पूरा मामला पूर्व नियोजित प्रतीत होता है.
परीक्षा के दीन एक भी प्रमुख प्रशासनिक पदाधिकारी का कैंपस में नहीं रहना संदेह पैदा करता है, जबकि विवि का विधि महाविद्यालय में नांमाकन प्रक्रिया शुरू से हीं विवादित रहा है जिसका शिकार कितने प्रमुख प्रशासनिक पदाधिकारी हो चुके हैं , ऐसे परिस्थिति में बिना किसी प्रमुख प्रशासनिक पदाधिकारी के मौजूदगी में एग्जाम कंडक्ट करवाना संदेहास्पद प्रतीत होता है, जिसका अभाविप निंदा करता है.
अभाविप ने आज सदर अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन देते हुए तत्काल CCTV फुटेज को अपने निगरानी में लेते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग कर दोषियों पर कार्रवाई करने का मांग किया है, अभाविप राजभवन को भी email के माध्यम से सूचना देते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग । साथ हीं अभाविप ने आज विवि के द्वारा परीक्षा शुल्क, माइग्रेशन, मूल प्रमाण पत्र , पंजीयन शुल्क आदि में हुए शुल्क बढ़ोतरी के खिलाफ ज्ञापन देते हुए अविलंब वृद्धि को वापस लेने की मांग किया है अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी विवि प्रशासन को दिया है।
News – Vijay Chaudhary