16.1 C
Ranchi
Monday, February 24, 2025
Advertisement
HomeEducationविश्व स्काउट दिवस एवं नेशनल लेवल रिव्यू मीट का आयोजन संपन्न

विश्व स्काउट दिवस एवं नेशनल लेवल रिव्यू मीट का आयोजन संपन्न

द ऑल इंडिया बॉयस सिक्योरिटी संगठन झारखंड स्टेट ब्रांच के द्वारा 22 एवं 23 फरवरी को विश्व स्काउट दिवस के अवसर पर नेशनल लेवल रिव्यू आयोजन किया। नेशनल लेवल रिव्यू मीट रांची के तुपुदाना स्थित सप्तऋषि सेवा भवन के सभागार में किया गया। इस अवसर पर भारत के विभिन्न राज्यों तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, बिहार केरल ,झारखंड सहित अन्य राज्य के स्काउट कमिश्नर, स्काउट सेक्रेटरी, स्काउट ऑर्गेनाइजिंग कमिश्नर एवं स्काउट प्रतिनिधियों ने भाग लेकर स्काउट संगठन को और मजबूत बनाने पर चर्चा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।
स्काउटिंग को मजबूत किए जाने पर नियमित रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करने पर तमिलनाडु के ऑर्गेनाइजिंग कमिश्नर प्रोफेसर हुसैनी ने कहा की सभी स्टेट अपने-अपने राज्यों में स्काउट प्रशिक्षण गतिविधियों को बढ़ाने की जरूरत है और इसकी रिपोर्टिंग केंद्रीय कमेटी को भेजनी चाहिए उन्होंने लोगों को मित्रता का संदेश दिया और कहा कि स्काउटिंग के माध्यम से विश्व बंधुता की भावना बढ़ती है। स्कूल कॉलेज के अलावा ओपन ग्रुप के माध्यम से स्काउट को आगे बढ़ाया जाना चाहिए। और इसके लिए रणनीति बनाई जाने की अति आवश्यकता है, पश्चिम बंगाल के राज्य सचिव सुनंदा माना ने कहा कि हम सभी को ट्रेनिंग बैच , ट्रेंनिंग मैटेरियल्स एवं न्यू यूनिट का निर्माण कर स्काउट को आगे बढ़ने का निर्णय जो स्वागत योग्य है। आज के इस मीटिंग में स्काउट के विभिन्न राज्यों के गवर्निंग बॉडी को रीऑर्गेनाइज्ड करने का निर्णय लिया गया। केंद्र एवं राज्यों के रिक्त पदों को बहुत ही जल्द भरने का निर्णय लिया गया स्काउट की मीटिंग त्रैमासिक मासिक और वार्षिक करने का प्रस्ताव आया जिसे सर्वसहमति से पास किया गया ।
आज के मीटिंग में रांची को स्काउट के राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र बनाने का प्रस्ताव आया जिस पर उपस्थित सभी पदाधिकारी ने इस विषय पर चर्चा करते हुए अस्थाई ट्रेनिंग सेंटर बनाने का प्रस्ताव पास किया।

आज के बैठक में सहमति से झारखंड के राज्य आयुक्त श्री अरविंद कुमार लाल को सेंट्रल जोन के कोऑर्डिनेटर बनाए गए
साथी यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष इलेक्ट्रॉनिक्स जर्नल प्रकाशित किया जाएगा। और इसके लिए मणिपुर स्टेट को जिम्मेदारी दी गई। विभिन्न राज्य से आए राज प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचारों को रखा। आज के इस मीटिंग में मुख्य रूप से तमिल नाडु के स्टेट ऑर्गेनाइजिंग कमिश्नर प्रोफेसर एच, एश ,एच हुसैनी, मणिपुर स्टेट के असिस्टेंट स्टेट कमिश्नर श्री वाइ सुरेश सिंह, आई जलजीत सिंह, एन विरमानी सिंह,पश्चिम बंगाल के स्टेट सेक्रेटरी सुनंदामना, काली पद महता, झारखंड स्टेट से स्टेट कमिश्नर अधिवक्ता से अरविंद कुमार लाल स्टेट सेक्रेटरी विक्रांत विश्वकर्मा स्टेट ऑर्गेनाइजिंग कमिश्नर कृष्णा महतो ट्रेजर एसके गिरी स्काउट मास्टर उदय कुमार बिहार राज्य के राज्य प्रशिक्षक रामसनेही सिंह शिवम लठ, रविंद्र प्रसाद सहित अन्य प्रतिनिधि गण उपस्थित थे
२२ फरवरी 2025 को विश्व स्काउट दिवस के अवसर पर 11:00 बजे दिन से 3:00 बजे तक रांची के छाता टुंगरी चटकपुर स्थित स्काउट बेस्ड स्कूल रूट राइडर चिल्ड्रन स्कूल के प्रांगण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तमिलनाडु के स्टेट ऑर्गेनाइजिंग कमिश्नर प्रोफेसर हुसैनी थे और विशिष्ट अतिथि के रूप में चटकपुर क्षेत्र के मुखिया विक्की लोहरा, वार्ड पार्षद संतोष शर्मा एवं विभिन्न राज्य के प्रतिनिधि अभिभावक गण उपस्थित हुए अतिथियों का स्वागत स्काउट के बच्चों के द्वारा स्काउट ड्रम के माध्यम से किया गया अतिथियों के द्वारा सर्वप्रथम तिरंगा झंडा फहराया गया और उसके उपरांत स्काउट झंडा फहराकर कार्यक्रम का शुरूआत किया गया
पश्चिम बंगाल से आए प्रतिनिधियों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का प्रस्तुति किया गया स्कूल के बच्चों द्वारा भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया उसे क्षेत्र के मोहल्ले और अभिभावक गण इस कार्यक्रम को देखकर काफी उत्साहित थे सभी स्काउट के बच्चे और विभिन्न राज्य के आयु प्रतिनिधियों ने अपने स्काउट यूनिफॉर्म में उपस्थित थे। स्काउट दिवस मनाने के उपरांत स्काउट के बच्चों के बीच प्रतिनिधियों ने एक साथ भोजन के उपरांत पर तुपुदाना स्थित है सप्तऋषि सेवा भवन की सभागार में उपस्थित हुए और नेशनल लेवल रिव्यू मीट में अपनी अपनी बातों को रखें
रात्रि 9:00 बजे स्काउट के द्वारा कैंप फायर का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों ने अपनी-अपने प्रस्तुति को दिए

दिनांक 23 फरवरी 2025 को स्काउट के बच्चों ने सर्व प्रथम 6:00 बजे स्काउट यूनिफॉर्म में हाइकिंग करते हुए 40 फीट का हनुमान का प्रतिमा का दर्शन किया जहां काली प्रजापति एवं दिनेश प्रजापति ने बच्चों एवं प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए प्रसाद वितरण किया। स्काउट के बच्चों को स्काउट मास्टर द्वारा कई प्रकार के प्रशिक्षण दिए गए जो उनके जीवन में कामयाब होने में सहायक होंगे।
प्रशिक्षण के उपरांत बच्चों को प्रमाण पत्र एवं मैडल दिया गया।
दूसरे दिन विभिन्न राज्य के प्रतिनिधियों ने दूसरे सत्र के लिए 9:00 बजे से 1:00 बजे तक बैठक किया जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया इस अवसर पर झारखंड स्काउट्स का स्मारिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उदय कुमार, जयप्रकाश शर्मा,शिवम लठ,अंकित विश्वकर्मा,बॉबी आर्या, लक्ष्मी कुमारी,किरण कुमारी,सपना कुमारी,अभिषेक कुमार ने योगदान दिया।
आए हुए सभी अतिथियों को झारखंड स्टेट के द्वारा मोमेंटो दिया गया बैठक में धन्यवाद ज्ञापन कृष्णा महतो ने किया और बैठक एवं संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन झारखंड स्टेट सेक्रेटरी विक्रांत विश्वकर्मा ने किया।

News Desk

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments