गुमला – गुमला जिला डाक अधीक्षक गुमला मंडल शांतनु आजाद प्रधान डाकपाल रुपेश चंद्र की अगुवाई में प्रधान डाकघर गुमला की ओर से पोस्टमैन तथा कर्मचारियों द्वारा फिट इंडिया अभियान के तहत साइकिल मार्च निकाला गया। यह अभियान प्रधान डाकघर गुमला से शुरू होकर पटेल चौक, टावर चौक तथा थाना चौक से होते हुए प्रधान डाकघर आकर समाप्त हुआ।इस अभियान को सफल बनाने में गुमला मंडल के कर्मचारी अंकुर मिंज, राहुल मुंडा, शंभू कुमार, अभिषेक कुमार, श्सचिन कुमार सिंह शाहनवाज आलम आदि का अहम योगदान रहा ।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया