हजारीबाग भेलवारा पंचायत स्थित ग्राम चपवा अल्पाइन पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव एक महत्वपूर्ण त्योहार की तरह मनाया जाता रहा है। यह विद्यालय के लिए आकर्षक का केंद्र है। इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह का आयोजन अल्पाइन पब्लिक स्कूल के कैंपस मैं आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से आठवीं के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भेलवारा पंचायत के मुखिया सुरेश कुमार वहां मौजूद रहे। स्कूल की निदेशक मोहम्मद फारूक, मास्टर नौशाद सहित विद्यालय की प्रबंधन कमेटी के सदस्य वहां मौजूद रहे। छात्रों के अभिभावकगण व शहर के कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम को देखने के लिए समारोह स्थल पर पहुंचे व कार्यक्रम का आनंद उठाया। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का शीर्षक रखा गया ‘भारत हमारी धरोहर- एक श्रद्धांजलि’। इस शीर्षक के तहत विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुरेश कुमार ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया व शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की गतिविधियों के महत्व को उजागर किया। स्कूल प्राचार्य मोहम्मद फारूक ने विद्यालय की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की वरिष्ठ कॉर्डिनेटर तरंग ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए छात्रों के प्रदर्शन की प्रशंसा की। कार्यक्रम मे शिक्षक सीमा कुमारी मोहम्मद अरशद, इशरत परवीन, पियूष रानी, शमा परवीन, गुलसभा परवीन, सब्बा नाज,तबस्सुम आरा,मोहम्मद फारूक अंसारी,सोनी कुमारी, डॉली कुमारी,मोहित कुमार उपस्थित थे
News – Vijay Chaudhary