गुमला, 13 मार्च 2025 – झारखंड के गुमला जिले के घाघरा प्रखंड के बड़ा अजियातु गांव की निवासी मेनका देवी ने अपने पति अमित गोप की गुमशुदगी को लेकर घाघरा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
मेनका देवी ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके पति अमित गोप 3 मार्च को दोपहर 12:30 बजे घर से यह कहकर निकले थे कि उन्हें कोर्ट जाना है, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। परिवार और रिश्तेदारों ने कई संभावित स्थानों पर उनकी तलाश की, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला।
आखिरकार, जब किसी तरह की जानकारी नहीं मिली, तो मेनका देवी ने घाघरा थाना पहुंचकर अपने पति की बरामदगी के लिए पुलिस से गुहार लगाई। पुलिस ने आवेदन स्वीकार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया