गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित पालकोट थाना क्षेत्र के बिलिंगबीरा पंचायत स्थित सनईडीह में निवासी नशेड़ी पति रंगपाल सिंह ने जंगल में अपनी पत्नी चंद्रिका देवी को टांगी से काटकर निर्मम हत्या कर दिया और रंगपाल सिंह स्वयं भी एक महुआ पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, बताया जाता हैं की नशेड़ी रंगपाल सिंह ने नशे की हालात में अपनी पत्नी चंद्रिका देवी से किसी घरेलू बात को लेकर उलझ गया था और जब उक्त दोनों पति-पत्नी महुआ चुनने जंगल गयें तो वहां भी, उक्त दोनों पति-पत्नी के बीच घरेलू बात को लेकर उक्त दोनों पति-पत्नी के बीच काफी तू-तू-मैं-मैं हो गयी और रंगनाथ सिंह उक्त बातों को अपने दिल से लगा लिया और फिर टांगी लगातार कई वर कर अपनी पत्नी चंद्रिका देवी को मौत के घाट उतार दिया और स्वयं भी एक पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया, दुसरे दिन उसके पुत्र रूपधारी सिंह को उक्त घटना की जानकारी हुई और वह अपने गांव आकर अपने माता-पिता की खोज बिन शुरू की लेकिन रात्रि हो जाने के कारण वह अपने माता-पिता को नहीं खोज सका , दूसरे दिन वह अपने माता-पिता को जंगल में महुआ पेड़ों के बीच खोजता हुए उक्त घटनास्थल स्थित जंगल में पहुंचा तो देखा की उसके पिता रंगपाल सिंह एक महुआ पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी के फंदे से झूल रहा था और कुछ दूरी पर उसकी मां चंद्रिका देवी का शव जमीन पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था और पास में ही खून से सना हुआ कुल्हाड़ी पड़ा हुआ था, बाद में उक्त धटना की जानकारी पालकोट थाना पुलिस को दी गई, उक्त सूचना मिलते ही पालकोट थाना प्रभारी राहुल कुमार जसोदी ने अपने दलबल के साथ उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के पुत्र रुपधारी सिंह और उक्त घटनास्थल पर उपस्थित ग्रामीणों ने पुछताछ और छानबीन शुरू करते हुए उक्त दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया गया जहां पोस्टमार्टम के बाद उक्त दोनों शवों को मृतक के पुत्र रूपधारी सिंह एवं उसके परिजनों को सौंप दिया गया, पालकोट थाना प्रभारी ने बताया की उक्त घटना के सभी पहलुओं पर गहराई से पूछताछ और छानबीन शुरू कर दिया गया हैं।
न्यूज – गनपत लाल चौरसिया