रांची : दि अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा, झारखंड प्रदेश के प्रतिनिधियों ने रांची स्थित पुराना विधानसभा के गेस्ट हाउस में रविवार को पलामू के मोहन विश्वकर्मा से औपचारिक मुलाकात की. झारखंड के श्रम नियोजन, उद्योग एवं कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव द्वारा पलामू जिले के मोहन विश्वकर्मा को पलामू जिला का मंत्री प्रतिनिधि बनाए जाने पर उन्हें माला पहना कर सम्मानित किया गया.
मंत्री के प्रति आभार प्रकट करती है विश्वकर्मा महासभा : विक्रांत
विश्वकर्मा महासभा, झारखंड प्रदेश के प्रधान महासचिव विक्रांत विश्वकर्मा ने इस मौके पर कहा कि मंत्री संजय प्रसाद यादव के प्रति तहेदिल से दि अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा, झारखंड प्रदेश आभार प्रकट करती है. समाज को इस बात की बेहद खुशी है जिन्होंने पलामू जिला के जुझारू, कर्मठ, समाजसेवी, मोहन विश्वकर्मा मंत्री जी ने यह जिम्मेदारी सौंपी है.
उन्होंने उम्मीद जतायी कि मोहन विश्वकर्मा मंत्री के दिशा निर्देश में कार्य करते हुए झारखंड राज्य की दिशा और दशा बदलने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
अन्य विश्वकर्मावंशी भी हुए शामिल
बधाई और सम्मानित करनेवालों में महासभा के प्रतिनिधि रांची जिला अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अजय शर्मा, विद्यानंद विद्यार्थी, अंकित विश्वकर्मा के अलावा अन्य विश्वकर्मावंशी उपस्थित थे।