33.3 C
Ranchi
Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaजिला साक्षरता समिति, गुमला द्वारा नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत बुनियादी...

जिला साक्षरता समिति, गुमला द्वारा नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता आकलन परीक्षा का सफल आयोजन

गुमला : – राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण, झारखंड के तत्वावधान में जिला साक्षरता समिति, गुमला द्वारा आज दिनांक 23 मार्च 2025, रविवार को नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी 12 प्रखंडों एवं 100 संकुल क्षेत्रों में स्थित जन चेतना केंद्रों पर व्यस्क नवसाक्षरों के लिए बुनियादी साक्षरता आकलन एवं संख्यात्मक जाँच परीक्षा का सफल आयोजन किया गया।

जिला शिक्षा अधीक्षक सह सदस्य सचिव, नूर आलम खां ने जानकारी दी कि इस आकलन परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु प्रत्येक चिन्हित परीक्षा केंद्र पर प्रखंड स्तर से केंद्राधीक्षक एवं वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई थी। नवसाक्षर परीक्षार्थियों का ऑन – द – स्पॉट पंजीकरण कर उन्हें परीक्षा में सम्मिलित कराया गया। पूरे देश में आयोजित इस परीक्षा के मद्देनज़र जिले के सभी संकुल एवं प्रखंड संसाधन केंद्र रविवार को भी खुले रहे।

इस महत्वपूर्ण आयोजन में जिला शिक्षा अधीक्षक एवं सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों सहित जिले के सीआरपी (क्लस्टर रिसोर्स पर्सन), बीआरपी (ब्लॉक रिसोर्स पर्सन) ने सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने परीक्षा प्रक्रिया की निगरानी करते हुए नवसाक्षरों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने में सहयोग प्रदान किया।

यह उल्लेखनीय है कि जिले के सभी प्रखंडों में असाक्षरों को चिन्हित कर उन्हें बुनियादी साक्षरता प्रदान करने हेतु जन चेतना केंद्रों का संचालन स्वयंसेवकों के माध्यम से किया जा रहा है। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान (NIOS) द्वारा देशव्यापी स्तर पर इस आकलन परीक्षा का आयोजन उन सभी वयस्कों के लिए किया जाता है, जिनके पास साक्षरता का कोई प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं है।

आकलन परीक्षा में पुरुषों की तुलना में महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रूप से अधिक रही। इस अवसर पर जिले के शिक्षा कर्मियों, प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं समाज के प्रबुद्ध नागरिकों ने नवसाक्षरों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने एवं उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।

न्यूज – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments