36.1 C
Ranchi
Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghझारखंड आंदोलनकारी आर के नटवर का सड़क दुर्घटना में मौत

झारखंड आंदोलनकारी आर के नटवर का सड़क दुर्घटना में मौत

बरही। झारखंड आंदोलनकारी सह लेख प्रमाणक (नोटरी पब्लिक) राम कृष्ण प्रसाद नटवर (68) वर्ष का करियातपुर स्थित सनराइज एकेडमी के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक अपने मोटरसाइकिल से बरही जा रहे थे इसी क्रम में ट्रक संख्या बी आर 2 जी सी 6723 पास लेने के दौरान अपने चपेट में ले लिया जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक ने एक बार लोकसभा और एक बार विधानसभा का भी चुनाव लड़ चुके। साथ ही रंगमंच के कलाकार थे। उनके द्वारा निर्देशित बंद करो ड्रामा काफी पॉपुलर हुआ था। आज भी दर्शक याद करते हैं।डॉक्यूमेंट्री फिल्म नेटुआ का भी निर्माण कर चुके थे,शांति निकेतन महाविद्यालय में प्रोफेशर भी रह चुके थे। आंदोलनकारी का पेंशन भी मिलता था। 1994 में अनुमंडलीय कोर्ट का उद्घाटन हुआ था उस समय बार एसोशिएसन का दो बार मनोनीत अध्यक्ष रह चुके थे।अधिवक्ता राजकुमार प्रसाद,रामचंद्र साव,मंजीत कुमार,शशि कुमार, के पी चौधरी,कुंजल साव,राजीव प्रसाद गुप्ता,मणिलाल चौधरी,सुजीत कुमार,गुलाब प्रसाद,चेतलाल साव,मनोज पंडित,मुखिया मोतीलाल चौधरी,मुखिया प्रतिनिधि छोटन ठाकुर,मुखिया विजय यादव, एनसीपी जिला अध्यक्ष महेश ठाकुर, जिला परिषद सदस्य बरकट्ठा कुमकुम देवी,पूर्व मुखिया प्रतिनिधि विष्णुधारी महतों,दिवाकर पाठक,मनोज देव,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष देवानंद प्रसाद,समाजसेवी सुजीत कुमार,मुकेश बक्शी,जयनाथ राम,परिजन महावीर प्रसाद समेत कई लोग उनके आवास पहुंच कर दुख प्रकट किया साथ ही परिजनों को ढाढस बंधाया।

News – Vijay Chaudhary

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments