गुमला, 13 अप्रैल 2025 — झारखंड के गुमला ज़िले और छत्तीसगढ़ के जशपुर सीमा क्षेत्र में जारी गौ-तस्करी के गोरखधंधे पर पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में बड़ी सफलता पाई है। दो बोलेरो पिकअप गाड़ियों में भरकर अवैध रूप से ले जाए जा रहे 21 गोवंशीय पशुओं को छुड़ाया गया, वहीं एक तस्कर को गिरफ्तार कर गुमला जेल भेज दिया गया।
पहली घटना: गाड़ी फंसी, तस्कर फरार, ग्रामीणों ने दी सूचना
अल्बर्ट एक्का थाना क्षेत्र के बंझर ग्राम स्थित सदान टोली के पास निर्माणाधीन पुल के ड्राइवर्वेशन में शुक्रवार रात एक बोलेरो पिकअप गाड़ी फंस गई। इस गाड़ी में 12 गोवंशों को ठूँस-ठूँसकर भर कर ले जाया जा रहा था। गाड़ी के फंसने के बाद तस्कर रात में ही स्कॉर्पियो लाकर उसे निकालने की कोशिश में लगे रहे, लेकिन सुबह होने पर तस्कर मौके से गाड़ी और मवेशियों को छोड़कर फरार हो गए।
सुबह ग्रामीणों ने मामले की सूचना अल्बर्ट एक्का (जारी) थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी और पशुओं को कब्जे में लिया और कानूनी प्रक्रिया के बाद पशुओं को ग्रामीणों के बीच सुपुर्द कर दिया गया।
दूसरी घटना: पीछा, रोड जाम और गिरफ्तारी
रविवार सुबह डुमरी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि छत्तीसगढ़ से एक बोलेरो पिकअप में 9 गोवंश लेकर झारखंड सीमा में प्रवेश किया जा रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की लेकिन गाड़ी ने डुमरी, गुरदरी और बिशुनपुर थाने की पुलिस को चकमा देते हुए भागने की कोशिश की।
बिशुनपुर थाना पुलिस ने कोयल नदी पुल पर सड़क जाम कर दी। वहां पहुंचते ही बोलेरो चालक ने गाड़ी मोड़ने की कोशिश की और गाड़ी कोयल नदी किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दौरान दो तस्कर भागने में सफल रहे, लेकिन छत्तीसगढ़ के जशपुर निवासी मो. इसराइल को पुलिस ने धर दबोचा।
पुलिस ने गाड़ी और सभी 9 गोवंशीय पशुओं को जब्त कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar