गुमला : – गुमला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त की संयुक्त अध्यक्षता में ‘कृषि मेला सह कार्यशाला’ के बेहतर आयोजन हेतु बैठक आयोजित की गई। गुमला जिला अंतर्गत स्थित चैनपुर अनुमंडल के बरवे मैदान,चैनपुर में दिनांक 24.04.2025 से 25.04.2025 तक अनुमंडल स्तरीय दो दिवसीय ‘कृषि मेला-सह कार्यशाला’ का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले के बेहतर एवं सफल आयोजन हेतु उपायुक्त ने कृषि पदाधिकारी को सभी संबंधित पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्य करने हेतु निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी कहा कि मेले में खेती हेतु उपयोग में लाए जाने वाले कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जाए जिससे किसानों को विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों के विषय में जानकारी मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस मेले में अन्य विभागों के भी स्टॉल लगाए जाएं। जिससे मेले में आनेवाले किसान एवं आमजन अन्य विभागों द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों एवं योजनाओं की जानकारी ले सकें।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि चैनपुर, डुमरी एवं जैरागी के किसानों को कृषि के प्रति जागरूक करने हेतु इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने इस हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक किसान इस मेले में शामिल हो और इस मेले का लाभ उनको मिले तथा कृषि के प्रति उनकी रुचि बढ़े।
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी,सिविल सर्जन,जिला कृषि पदाधिकारी,जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं सभी संबंधित पदाधिकारी तथा डीपीएम जेएसएलपीएस उपस्थित थे।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया